क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'भारत जोड़ो यात्रा में मनोरंजन कम हुआ तो राजस्थान में शुरू हो गया', गहलोत-पायलट के घमासान पर बोले अनुराग ठाकुर

Google Oneindia News

नई दिल्ली, सितंबर 26। राजस्थान कांग्रेस में उठा सियासी घमासान अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। गहलोत गुट के करीब 90 विधायकों की बगावत ने दिल्ली तक पार्टी हाईकमान को बेचैन कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता राजस्थान कांग्रेस की इस आग को बुझाने में लगे हुए हैं। हालांकि इसमें सफलता कब मिलेगी यह कहना अभी मुश्किल है। ऐसे में कांग्रेस के अंदर मची कलह को बीजेपी ने भुनाना शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकर ने राजस्थान के सियासी संकट को लेकर कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निशाना साधा है।

Anurag thakur

क्या कहा अनुराग ठाकुर ने?

अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा में मनोरंजन कम देखने को मिला था, इसीलिए अब राजस्थान में मनोरंजन शुरू हो गया है, राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है बस सत्ता और पद की लालसा हर किसी के अंदर दिख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह लड़ाई दिखाती है कि वो सिर्फ सत्ता का आनंद लेना चाहते हैं, जनता की सेवा से उनका कोई लेना-देना नहीं है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो कोई दिशा है और न ही कोई नेता है।

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए दावेदार हैं अशोक गहलोत

आपको बता दें कि राजस्थान का सियासी संकट ऐसे समय आया है, जब राहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ो यात्रा के तहत राज्य-राज्य जा रहे हैं और लोगों से जुड़ रहे हैं। साथ ही इस वक्त कांग्रेस पार्टी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुने जाने की तैयारी भी चल रही है और नए अध्यक्ष के लिए अशोक गहलोत भी दावेदार हैं।

90 से अधिक विधायकों ने दिया इस्तीफा

Recommended Video

RSS Chief Mohan Bhagwat ने धर्मांतरण को लेकर दे दिया ऐसा बयान कि.. | वनइंडिया हिंदी | *News

कांग्रेस अध्यक्ष की दावेदारी ठोकने के बाद अशोक गहलोत की जगह सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। इन्हीं अटकलों के बीच गहलोत गुट के विधायकों ने बगावत कर दी और रविवार शाम को स्पीकर सीपी जोशी के घर पहुंचकर करीब 90 से अधिक विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में कांग्रेस पार्टी के कुल 108 विधायक हैं और बीजेपी के 71 विधायक हैं। 13 विधायक निर्दलीय हैं। ऐसे में अगर इस्तीफे दिए जाते हैं तो सरकार गिरने का भी खतरा नजर आ रहा है।

अशोक गहलोत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चाहती है कांग्रेस वर्किंग कमेटी, सोनिया से की ये अपील अशोक गहलोत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चाहती है कांग्रेस वर्किंग कमेटी, सोनिया से की ये अपील

Comments
English summary
union minister Anurag Thakur on Rajasthan congress crisis
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X