क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter की बड़ी भारतीय अधिकारी महिमा कौल ने छोड़ी नौकरी, बताई ये वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली: माइक्रो-ब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। वो भारत और दक्षिण एशिया में कंपनी की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर थीं। हालांकि, ट्विटर की ओर से कहा गया है कि वह मार्च के अंत तक अपनी जिम्मेदारियां निभाती रहेंगी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि महिमा कौल ने निजी जिंदगी पर फोकस करने के लिए यह फैसला किया है। गौरतलब है कि किसान आंदोलन के दौरान एक बहुत ही विवादित हैशटैग को लेकर ट्विटर के रवैए पर केंद्र सरकार ने उसे सख्त चेतावनी दी हुई है। वैसे कहा जा रहा है कि महिमा कौल साल की शुरुआत में ही अपना पद छोड़ने का फैसला कर चुकी थीं।

Twitters public policy director Mahima Kaul resigns from the job, Modi government warns Twitter on disputed hashtag

ट्विटर के पब्लिक पॉलिसी के वाइस प्रेसिडेंट मोनिक मिचे ने बयान देकर कहा है कि 'इस साल की शुरुआत में महिमा कौल ने फैसला किया था कि उन्हें अब काम से थोड़ा ब्रेक लेने की आवश्यकता है और वो भारत और दक्षिण एशिया के लिए ट्विटर के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगी। ट्विटर में यह हम सभी के लिए नुकसान है, लेकिन पांच साल से ज्यादा समय तक यह जिम्मेदारी निभाने के बाद हम उनकी इच्छा का सम्मान करते हैं, ताकि वह सबसे अहम लोगों और अपनी निजी जीवन के संबंधों पर फोकस कर सकें। वह मार्च तक अपनी जिम्मेदारी निभाती रहेंगी और बदलाव में सहयोग करेंगी।

अमेरिका और जापान के बाद भारत इस माइक्रो-ब्लॉगिंग कंपनी के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। देश में इसके लाखों यूजर्स हैं, जिनमें बड़े राजनेताओं से लेकर, फिल्म स्टार, खेल से जुड़ी शख्सियतें और सरकारी अधिकारी तक शामिल हैं।

दरअसल, इन दिनों ट्विटर से जुड़ी हर गतिविधि बेहद अहम है, क्योंकि पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार ने एक बहुत ही आपत्तिजनक हैशटैग पर इस कंपनी के रवैए के खिलाफ उसे सख्त चेतावनी देते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए आगाह किया था। यह विवादास्पद हैशटैग किसान आंदोलन से जुड़ा था, जिसको लेकर ट्विटर ने पहले 250 विवादित हैंडल को पहले तो ब्लॉक किया, लेकिन फौरन ही एकतरफा कार्रवाई करते हुए उन सबको अनब्लॉक कर दिया। सरकार ने ट्विटर को लिखे बेहद तीखे शब्दों वाले खत में कहा कि भड़काऊ हैशटैग से किए गए ट्वीट 'गलत, डराने और भड़काने वाले हैं।' सरकार की ओर से कहा गया कि कंपनी ने भारत सरकार के आदेश को मानने और पालन करने से इनकार किया है। सरकार ने कहा कि सोशल मीडिया कंपनी सिर्फ मध्यस्थ की भूमिका में है और उसे अपीलीय प्राधिकरण की तरह बर्ताव करने का कोई अधिकार नहीं है। उसे सरकारी अधिकारियों के आदेशों और निर्देशों का पालन करना ही होगा। (तस्वीर सौजन्य: @misskaul)

इसे भी पढ़ें- किसानों के खिलाफ ट्वीट पर भड़के कांग्रेस नेता, कहा- भारत रत्न के लायक नहीं सचिन, अक्षय का IQ कमजोरइसे भी पढ़ें- किसानों के खिलाफ ट्वीट पर भड़के कांग्रेस नेता, कहा- भारत रत्न के लायक नहीं सचिन, अक्षय का IQ कमजोर

Comments
English summary
Twitter's public policy director Mahima Kaul resigns from the job, Modi government warns Twitter on disputed hashtag
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X