क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'त्रिपुरा में TMC का 'खूनी खेला' नहीं चला', निकाय चुनावों में जीत पर BJP नेताओं ने दीदी पर साधा निशाना

'त्रिपुरा में TMC का "खूनी खेला" नहीं चला', निकाय चुनावों में जीत पर BJP नेताओं ने दीदी पर साधा निशान

Google Oneindia News

अगरतला, 28 नवंबर: त्रिपुरा में अगरतला नगर निगम (एएमसी) और अन्य नगर निकायों की 222 सीटों के लिए रविवार (28 नवंबर) को काउंटिंग जारी है। दोपहर ढ़ाई बजे के रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर बहुमत बनाकर आगे चल रही है। बीजेपी के कई नेताओं ने त्रिपुरा निकाय चुनावों में प्रचंड जीत की बधाई भी दे दी है। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की जमकर आलोचना की है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार अगरतला नगर निगम के 51 वार्डों में से 29 वार्डों पर बीजेपी जीत गई है और बाकी की सीटों पर आगे चल रही है। त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती ने निकाय चुनाव परिणामों पर कहा है, ''टीएमसी ने अपने राज्य (पश्चिम बंगाल) में लोकतंत्र की हत्या की है। वे लोगों के बीच अराजकता और भ्रम पैदा करने के लिए त्रिपुरा चुनाव में लड़ने आए थे लेकिन उनकी यहां नहीं चली।। इसलिए टीएमसी का त्रिपूरा में कोई भी सीट जीतने का सवाल ही नहीं उठता।''

टीएमसी का

टीएमसी का "खूनी खेला" नहीं चला: प्रियंका टिबरेवाल

भाजपा नेता प्रियंका टिबरेवाल ने कहा है कि त्रिपुरा के लोगों ने साबित कर दिया है कि वे विकास करने वाली सरकार का समर्थन करना जारी रखेंगे। प्रियंका टिबरेवाल ने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री बिप्लब देब को प्रचंड जीत के लिए हार्दिक बधाई। त्रिपुरा के लोगों ने साबित कर दिया है कि वे विकास करने वाली सरकार का समर्थन करना जारी रखेंगे। यहां टीएमसी का "खूनी खेला" नहीं चला। छी टीएमसी।'' बता दें कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भवानीपुर सीट ममता बनर्जी के खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल को अपना प्रत्याशी बनाया था।

सुवेंदु अधिकारी बोले- बंगाल की भ्रष्ट और फासीवादी तोलामूल पार्टी का हुआ सफाया

सुवेंदु अधिकारी बोले- बंगाल की भ्रष्ट और फासीवादी तोलामूल पार्टी का हुआ सफाया

बीजेपी सुवेंदु अधिकारी ने निकाय चुनाव में जीत के लिए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब को बधाई दी। सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया, ''अगरतला निगम और अन्य सभी नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में शानदार जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी त्रिपुरा और माननीय मुख्यमंत्री बिप्लब देब को हार्दिक बधाई। हम बंगाल की भ्रष्ट और फासीवादी तोलामूल पार्टी का सफाया करने के लिए त्रिपुरा के लोगों के आभारी हैं।''

Recommended Video

Tripura Municipal Election: Agartala में जीत के बाद BJP ने जश्न मनाया | #Shorts | वनइंडिया हिंदी
दिलीप घोष ने कहा- TMC के खोखले दावे दिख गए

दिलीप घोष ने कहा- TMC के खोखले दावे दिख गए

त्रिपुरा निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के भारी बढ़त के बीच पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर हमला बोलते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव के नतीजों ने टीएमसी के खोखले दावों को उजागर कर दिया है।

ये भी पढ़ें- दिलीप घोष ने तथागत रॉय पर साधा निशाना, कहा-कार्यशैली से निराश हैं तो पार्टी छोड़ देंये भी पढ़ें- दिलीप घोष ने तथागत रॉय पर साधा निशाना, कहा-कार्यशैली से निराश हैं तो पार्टी छोड़ दें

दिलीप घोष ने कहा कि त्रिपुरा के लोगों का भगवा पार्टी में विश्वास है। दिलीप घोष ने त्रिपुरा में प्रचार कर रहे तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ''किराए के लोग'' बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी का उस राज्य के निवासियों के साथ ''मजबूत रिश्ता'' है।

English summary
Tripura Civic Poll Results BJP Leader reaction and slams TMC MAMATA BANERJEE
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X