क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ना प्रज्ञा को कैंसर था और ना गोमूत्र से ठीक होता है, उनका इलाज करने वाले डॉक्टर का दावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर अपने बयान को लेकर घिरी हुई हैं। इस बार मुंबई एक डॉक्टर ने उनके कैंसर और गोमूत्र वाले बयान को लेकर आलोचना की है। मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने साध्वी प्रज्ञा को उस बयान को भ्रामक बताया है जिसमें उन्होंने गोमूत्र और पंचतत्व से कैंसर ठीक होने का दावा किया था। प्रज्ञा के ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े दावे को लेकर मुबई के जेजे अस्तपाल के डॉक्टर ने क्या-क्या कहा है जान लें।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर के दावे पर डॉक्टर ने क्या कहा?

प्रज्ञा सिंह ठाकुर के दावे पर डॉक्टर ने क्या कहा?

टाटा मेमोरियल सेंटर के डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र बाडवे ने कहा कि फिलहाल तो कोई ऐसा सबूत उपलब्ध नहीं है जो ये कहे कि गोमूत्र कैंसर ट्रीटमेंट के लिए फायदेमंद होता है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई स्टडी भी नहीं है। ब्रेस्ट कैंसर के लिए सिर्फ रेडियोथेरपी, कीमोथेरपी और अब इम्युनोथएरपी के जरिए ही साइंटिफिक उपचार मिल रहा है और ये चीजे दुनियाभर में मौजूद हैं। बता दें कि डॉ. राजेंद्र की गिनती देश के उन चुनिंदे डॉक्टरों में होती है जो ब्रेस्ट ऑन्को सर्जन हैं।

Bhopal Seat : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हेमंत करकरे के पूर्व सहयोगी रियाज देशमुखBhopal Seat : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हेमंत करकरे के पूर्व सहयोगी रियाज देशमुख

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कैंसर वाली बात को डॉक्टरों ने नकारा

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कैंसर वाली बात को डॉक्टरों ने नकारा

डॉक्टरों की टीम ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के उस बयान के उस दावे को भी गलत ठहराया जिसमें ब्रेस्ट कैंसर की बात उन्होंने कही है। दरअसल प्रज्ञा ने दावा किया है जब वो मालेगांव ब्लास्ट केस के आरोप के सिलसिले में महाराष्ट्र एटीएस की कस्टडी में थीं तब उनको ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उस समय मुंबई के मशहूर जेजे अस्पताल में उनका टेस्ट हुआ था। लेकिन अब उसी अस्पताल के डीन डॉ जेपी लहाने ने प्रज्ञा के ब्रेस्ट कैंसर वाले दावे को भी गलत ठहराते हुए कहा है कि इस बात के कोई संकेंत नहीं है कि प्रज्ञा को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हुई थी। डॉक्टर ने कहा कि सीए 125 ब्रेस्ट मार्कर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव थी और उनकी एमआरआई स्कैन रिपोर्ट और ईसीजी रिपोर्ट भी बिल्कुल नॉर्मल थी।

कैंसर को लेकर क्या कहा था प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने?

कैंसर को लेकर क्या कहा था प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने?

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने नामांकन से पहले एक टीवी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा था कि जब उनको ब्रेस्ट कैंसर हुआ था तो वो गोमूत्र और उससे बने पंचत्तव से ही ठीक हुआ था। उन्होंने कहा था कि मैंने गोमूत्र औरआयुर्वेदिक औषदियों का सेवन करके खुद का इलाज किया है। वहीं सेंटर के ऐकडेमिक्स डायरेक्टर डॉ श्रीपद बनावली ने कहा कि ब्रेस्ट और ब्लड कैंसर उपचार योग्य होतें लेकिन इसके लिए सिर्फ साइटिफिक इलाज ही असरदार होते हैं। अगर कोई गोमूत्र से ब्रेस्ट कैसर ठीक होन का दावा कर रहा है तो वो इसे साबित कैसे कर सकता है, क्या कोई अध्ययन ऐसा है जिससे ये साबित हो जाए?

यह भी पढ़ें- भोपाल सीट से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Comments
English summary
Top Mumbai oncologists slam Pragya Singh Thakur cancer cure claims
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X