क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मॉडर्ना-फाइजर दोनों ने किया बड़ा दावा, कहा-90 % असरदार, कोरोना ही नहीं बहुत सारी बीमारियों से मिलेगी मुक्ति

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए इसकी वैक्सीन बनाने का प्रयास दुनियाभर के देश लगातार कर रहे हैं। इस कोशिश में अमेरिका की कंपनी मॉडर्ना और फाइजर भी जुटी हैं और दोनों ही कंपनियां ने वैक्सीन की सफलता का ऐलान भी कर दिया है। दोनों ही वैक्सीन के निर्माताओं का दावा है कि यह 90 फीसदी कारगर है। इन दोनों ही वैक्सीन को नई तकनीक के जरिए तैयार किया गया है। लिहाजा अगर ये वैक्सीन सफल होती हैं तो भविष्य में कैंसर, हार्ड अटैक समेत कई बीमारियों के इलाज के तरीके में भी बदललाव देखा जा सकता है।

Recommended Video

Coronavirus Vaccine : आने वाली है Corona Vaccine, Moderna ने बताया कितनी होगी कीमत | वनइंडिया हिंदी
vaccine

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट की मानें तो इन वैक्सीन को मैंसेजर आरएनए तकनीक से तैयार किया गया है। जिस तरह से इस वैक्सीन की शुरुआती सफलता का दावा किया जा रहा है उससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि जीन आधारित तकनीक का भी समय आ गया है। यानी पहले जिस तकनीक से वैक्सीन को तैयार किया जाता था अब उसमे भी बदलाव आ सकता है। पहले पोलियो, मीजल्स जैसी बीमारियों के लिए कमजोर और निष्क्रिय वायरस का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब इसमे बदलाव देखा जा सकता है।

हालांकि नई तकनीक की बात करें तो फिलहाल अभी इसे प्रमाणित नहीं किया गया है। इसकी बड़ी वजह यह है कि इस तकनीक से अभी तक किसी भी वैक्सीन को लाइसेंस नहीं मिला है। अमेरिका में प्रीवेंटिव मेडिसिन के प्रोफेसर विलियम स्टाफनर का कहना है कि 21वीं सदी विज्ञान की सदी है, एमआरएनए वाली कोरोना वैक्सीन के परिणाम अच्छे मिल रहे हैं, ऐसे में भविष्य में यह और भी संक्रामक रोगों के उपचार में अहम साबित हो सकती है। सामान्य परिस्थितियों में वैक्सीन को तैयार करने में काफी समय लगता है, कई साल तक इसे विकसित करने का काम किया जाता है। इसमे पुरानी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता था, जिसमे काफी रिसर्चर्स की जरूरत पड़ती थी।

गौरतलब है कि दुनियाभर में फिलहाल 50 से अधिक कोरोना वायरस की वैक्सीन के कैंडिडेट का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। पिछले हफ्ते मॉडर्ना, फाइजर और ऑस्ट्राजेनेका-यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड ने सकारात्मक नतीजे का दावा किया है। सभी ने अपने आंकड़े अच्छे बताए हैं और दावा किया जा रहा है कि इस वर्ष के आखिर तक या फिर अगले वर्ष जनवरी माह तक वैक्सीन तैयार हो जाएगी। मॉडर्ना का कहना है कि ट्रायल के नतीजे 94.5 फीसदी प्रभावी रहे हैं और कंपनी जल्द ही इमरजेंसी यू ऑथोराइजेशन के लिए आने वाले समय में यूएसएफडीए में आवेदन कर सकती है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना पर एक्शन में गृह मंत्रालय, पहली बार रैपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा किए गए RT-PCR टेस्टइसे भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना पर एक्शन में गृह मंत्रालय, पहली बार रैपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा किए गए RT-PCR टेस्ट

Comments
English summary
Top Coronavirus Vaccine's availability update and how its going to change the coming time.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X