क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जहांगीरपुरी हिंसा पर महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने मोदी से पूछा सवाल

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के मामले पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में अब एक महान महिला टेनिस प्लेयर का नाम भी जुड़ गया है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मार्टिना नवरातिलोवा
Getty Images
मार्टिना नवरातिलोवा

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के मामले पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में अब एक महान महिला टेनिस प्लेयर का नाम भी जुड़ गया है.

18 ग्रैंडस्लेम सिंगल्स जीतने वालीं मार्टिना नवरातिलोवा ने जहांगीरपुरी हिंसा पर ट्वीट किया है और सीधे पीएम मोदी से सवाल पूछा है.

मार्टिना ने पत्रकार राणा अय्यूब के ट्वीट को रिट्वीट किया है और उस पर लिखा है, "निश्चित रूप से यह स्वीकार्य नहीं है, सही है न मोदी?"

दरअसल राणा अय्यूब ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें कथित तौर पर हनुमान जयंती के जुलूस में हथियार लहराते हुए भीड़ जा रही है.

https://twitter.com/Martina/status/1515724911314092034

मार्टिना के ट्वीट पर आए रिप्लाई

पूर्व टेनिस प्लेयर का यह ट्वीट करना ही था कि इसके बाद उनके ट्वीट पर कई भारतीयों के इसके समर्थन में और इसके विरोध में ट्वीट आने शुरू हो गए.

महेंद्र शाह नामक यूज़र ने ट्वीट किया, "मार्टिना भारत के मामलों में रुचि दिखाने के लिए शुक्रिया. मैं भारतीय हूं और टेनिस का बड़ा फ़ैन हूं. भारत ग़लत दिशा में जा रहा है. एक गंभीर सांप्रदायिक हिंसा भारत में होगी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर बोलने की ज़रूरत है. एक बार फिर शुक्रिया."

वहीं अभिषेक बोस नामक यूज़र ने लिखा है, "दुर्भाग्य से शिक्षा की कमी के कारण ये सब हो रहा है और दोनों हिंदू और मुसलमान कई मौक़ों पर ऐसा करते हैं. राणा अय्यूब आपको एक पक्ष दिखाएंगी और अर्नब गोस्वामी आपको दूसरा पक्ष दिखाएंगे. समस्या ये है कि दोनों ही आपको अन्य पक्ष के बारे में नहीं बताएंगे. ये सब कुछ राजनीतिक है."

पहले भी हुईं हैं ट्रोल

ऐसा कोई पहली बार नहीं है जब मार्टिना ने भारत के मामले पर कोई ट्वीट किया है. बीते साल अक्तूबर में भी उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया था.

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था कि 'और यह मेरा अगला जोक है.'

https://twitter.com/Martina/status/1447230047924854790

दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'तानाशाह' नहीं बल्कि देश के अब तक के सबसे बड़े लोकतांत्रिक नेता हैं.

कौन हैं मार्टिना नवरातिलोवा

चेकोस्लोवाकिया में पैदा हुईं मार्टिना 1974 में अमेरिका आ गईं और यहीं से उनके प्रोफ़ेशनल टेनिस करियर की शुरुआत हुई.

18 साल की उम्र में साल 1975 के ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ़्रेंच ओपन की वो उप-विजेता रहीं. 1978 में उन्होंने विंबलडन का ख़िताब जीता जो उनका पहला ग्रैंडस्लेम सिंगल्स ख़िताब था.

मार्टिना नवरातिलोवा
Getty Images
मार्टिना नवरातिलोवा

यहां से शुरू हुआ मार्टिना का टेनिस का सफ़र 18 ग्रैंडस्लेम सिंगल्स के ख़िताब पर पूरा हुआ. इसके अलावा उन्होंने 31 वीमेन्स डबल्स ख़िताब जीते और 10 मिक्स्ड डबल्स के ख़िताब जीते.

वो विंबलडन सिंगल्स के फ़ाइनल में 12 बार पहुंचीं जबकि 1982 से लेकर 1990 के बीच वो लगातार 9 बार विंबलडन के फ़ाइनल में पहुंचीं.

मार्टिना 332 सप्ताह तक सिंगल्स में और 237 सप्ताह तक डबल्स में वर्ल्ड नंबर वन के पायदान पर भी थीं.

ये भी पढ़ें..

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
tennis player Martina Navratilova asked narendra modi a question on Jahangirpuri violence
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X