क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'2023 के अंत तक 200 शहरों में शुरू हो जाएगी 5G सेवा'- दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव

Google Oneindia News

5G India Rollout: 5G सर्विस भारत के कुछ शहरों में इसी महीने में शुरू हुई है। जबकि आने वाले समय में अन्य शहरों में भी इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ओडिशा के कम से कम 4 शहरों को मार्च 2023 तक 5G मिल जाएगा। वहीं, पूरे राज्य में अगले साल के अंत तक यह सुविधा मिलने लगेगी।

ashiwini vaishnav

दूरसंचार मंत्री ने कहा कि पहले चरण में ओडिशा के चार-पांच शहरों को मार्च 2023 तक 5G सेवाएं मिलेंगी और अगले साल के अंत तक राज्य के करीब 80 फीसदी क्षेत्र को कवर कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार अगले साल मार्च तक 200 से अधिक शहरों को कवर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके बाद सेवाओं का विस्तार ग्रामीण इलाकों में किया जाएगा।

हालांकि, दूससंचार मंत्री ने उन 200 शहरों का नाम नहीं बताया। लेकिन माना जा रहा है जल्द ही इसकी भी लिस्ट जारी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि शुरुआत में दूरसंचार विभाग (DoT) ने कहा था कि 13 प्रमुख शहरों को पहले 5G मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रिलायंस जियों ने सिर्फ दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी सहित केवल चार शहरों में 5G सेवाओं की पेशकश की है। दूसरी ओर, एयरटेल ने मुंबई, बैंगलोर, गुरुग्राम, कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली, वाराणसी और चेन्नई में 5जी की सेवाएं शुरू की है।

5G से बढ़ गई इंटरनेट की स्पीड
5G के शुरू होने से इंटरनेट की स्पीड बढ़ गई है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) इवेंट में किए गए परीक्षण के मुताबिक Airtel 5G ने हमें 306Mbps डाउनलोड स्पीड और 25.4Mbps अपलोड स्पीड की पेशकश की है। वहीं, दूसरी ओर 4G ने हमें केवल 50.5Mbps डाउनलोड और 1.87Mbps अपलोड स्पीड दी है। हालांकि यह 5G की इंटरनेट सबसे तेज स्पीड नहीं है।

वहीं, दूरसंचार मंत्री ने कहा कि अभी Vodafone Idea की 5G सेवाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सभी कंपनियों ने अभी तक 5G प्लान की कीमतों का खुलासा भी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सभी कंपनियों की तरफ से अभी लेटेस्ट नेटवर्क को मुफ्त में दिया जा रहा है। क्योंकि टेलीकॉम विभाग की तरफ से पूरे भारत में 5G का परीक्षण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- रामकृष्ण रेड्डी ने सज्जला बोले- विकेन्द्रीकरण ही सर्वांगीण विकास का मंत्र

Comments
English summary
telecom minister Ashwini Vaishnaw says 5g service will begins 200 cities by March next year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X