क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केसीआर ने विधानसभा भंग पर कहा-लोक कल्याण को ध्यान में रखकर फैसला लूंगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तेलंगाना में समय से पहले विधानसभा चुनाव की अटकलों के बीच तेलंगाना राष्ट्र समिति ने महारैली का आयोजन कर दिया। हैदराबाद के बाहर इब्राहिमपटनम में मेगा रैली बुलाई गई है। तेलंगाना प्रगति निवेदन सभा रैली में 25 लाख लोगों के जमा होने की बात कही जा रही है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सभा में पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में वो रैली को संबोधित करेंगे। रैली में शामिल होने से पहले केसीआर ने कैबिनेट मीटिंग की। उन्होंने तेलंगाना की जनता के लिए सौगातों की बौछार कर दी, लेकिन वक्त से पहले चुनाव को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा।

 Telangana Rally Live: CM KCR arrives at Telangana Rashtra Samithi (TRS) rally venue in Ranga Reddy district.

तेलंगाना की महारैली का लाइव अपटेड....

Newest First Oldest First
9:22 PM, 2 Sep

केसीआर ने लोगों से वादा किया कि अगर चुनाव से पहले मैं मिशन भागीरथ के जरिये हर घर को पानी पहुंचा पाया तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा।
9:22 PM, 2 Sep

केसीआर ने लोगों से वादा किया कि अगर चुनाव से पहले मैं मिशन भागीरथ के जरिये हर घर को पानी पहुंचा पाया तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा।
9:21 PM, 2 Sep

उन्होंने कहा कि विधायकों और मंत्रियों ने मुझपर फैसला छोड़ा है। केसीआर ने कहा कि मैं जब कोई निर्णय लूंगा तो बता दूंगा।
9:19 PM, 2 Sep

CM के चंद्रशेखर राव ने समय से पहले विधानसभा भंग करने को लेकर कहा कि लोक कल्याण को ध्यान में रखते हुए वह सही समय पर सही फैसला लेंगे।
7:58 PM, 2 Sep

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वह आज कोई राजनीतिक ऐलान नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं के बारे में ही बोलेंगे।
7:42 PM, 2 Sep

केसीआर ने कहा कि आने वाले चुनावों में पार्टी का घोषणापत्र अलग कमिटी बनाएगी, जिसे केटीआर लीड करेंगे। आपको बता दें कि केटीआर केसीआर के बेटे और सरकार में मंत्री हैं।
7:29 PM, 2 Sep

केसीआर ने कहा कि केंद्र ने अल्पसंख्यकों के लिए 4000 करोड़ अलॉट किया है, लेकिन हमारी सरकार ने 2000 करोड़ रुपये अलॉट किए हैं। उन्होंने राजकोषीय वृद्धि मामले में तेलंगाना को नबंर 1 राज्य बताया।
7:18 PM, 2 Sep

केसीआर ने क हा कि दो साल के अंदर टीआरएस सरकार 2 करोड़ एकड़ जमीन के लिए सिंचाई की सुविधा मुहैया कराने जा रही है।
7:18 PM, 2 Sep

सरकारी के कामों का ब्यौरा देते हुए केसीर ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार कुल 465 कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।
7:17 PM, 2 Sep

सीआर ने कहा कि तेलंगाना के लिए सीपीएम को मनाने के लिए मैं 38 बार उसके ऑफिस गया। 36 पार्टियों का समर्थन हासिल करना मेरे लिए आसान नहीं था।
7:17 PM, 2 Sep

केसीआर ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के बनने के दिनों को याद करते हुए कहा कि जब से टीआरएस की स्थापना हुई है, तब से इस पार्टी की तरफ से कोई राजनीतिक और चुनावी टिपण्णी नहीं की।
7:08 PM, 2 Sep

मुख्यमंत्री केसीआर रैली में पहुंच चुके हैं। मंच पर आकर उन्होंने लोगों का अभिवादन किया।
7:07 PM, 2 Sep

रैली में केसीआर अपने चार साल की सरकार की उपब्धियां गिनाएंगे और माना जा रहा है कि वो विधानसभा भंग करने की घोषणा भी कर सकते हैं, ताकि इस साल के अंत में होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ तेलंगाना के भी चुनाव हो सके।
7:07 PM, 2 Sep

रैली हैदराबाद से 25 किमी बाहर रखी गई है ताकि ट्रैफिक को लेकर कोई बाधा न पहुंचे।

English summary
Telangana Rally Live: CM KCR arrives at Telangana Rashtra Samithi (TRS) rally venue in Ranga Reddy district.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X