क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेलंगाना: वकील दंपति का बीच सड़क पर बेरहमी से हत्या, कांग्रेस ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Google Oneindia News

हैदराबाद। तेलंगाना हाईकोर्ट के अधिवक्ता दंपति की बुधवार को रामगिरी मंडल में कलवाचेरल के पास अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू मार बेरहमी हत्या कर दी। जिस वक्त वकील दंपति वामन राव और उनकी पत्नी नागमणि मंथनी की हत्या को अंजाम दिया गया उस समय अपने गांव से हैदराबाद वापस जा रहे थे। कार में सवार वामन राव और नागमणि पर चाकुओं से बड़ी बेरहमी से कई बार हमला किया गया।

Telangana High Court advocate Vaman Rao and his wife were stabbed to death

पुलिस के अनुसार, मंथनी मंडल के गुंजापदुगु के निवासी दंपति अपने पैतृक गांव से हैदराबाद लौट रहे थे। जब वामन राव ने लगभग 2.30 बजे कलवाचेरल गांव के बाहरी इलाके में एक स्पीड ब्रेकर पर वाहन को धीमा कर दिया, तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने वाहन पर हमला किया। हमलावरों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए। राहगीरों ने पुलिस को जब घटना की जानकारी दी, तो मौक पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को अस्पताल पहुंचाया। पेद्दापल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान दंपति की मौत हो गई।

दंपति कुछ विवादास्पद मामले लड़ रहे थे, जिसमें एक जिला परिषद अध्यक्ष पुट्टा मधुकर के खिलाफ मामला था। उन्होंने रंजैया की मंथानी पुलिस स्टेशन में लॉकअप कथित मौत पर जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की हुई थी। इस मामले में कांग्रेस नेता श्रीधर बाबू ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्रीधर बाबू ने आरोप लगाया कि उन्हें कथित आरोपियों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। दंपति ने पुलिस के अधिकारियों से सुरक्षा मुहैया कराने की भी अनुरोध किया था।

मरने से पहले वकील वामन राव ने हमला करने वाले व्यक्ति का नाम कुंडा श्रीनिवास बताया था। कुंडा श्रीनिवास के उपर टीआरएस के मंडल के अध्यक्ष की हत्या का आरोप हैं। कांग्रेस ने राज्य में सरेआम सीनियर वकील की हत्या पर रोष व्यक्त किया है। साथ ही राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।

पीएम मोदी के डिजिटल पेमेंट से करप्शन कम हो रहा है बयान पर ऋचा चड्ढा ने दिखाया खाली बटुआपीएम मोदी के डिजिटल पेमेंट से करप्शन कम हो रहा है बयान पर ऋचा चड्ढा ने दिखाया खाली बटुआ

Comments
English summary
Telangana High Court advocate Vaman Rao and his wife were stabbed to death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X