क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने की खबरों पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में अब चंद महीनों का ही समय बचा है, ऐसे में चुनाव से पहले एक-एक करके एनडीए के सहयोगी बगावती सुर छेड़ रहे हैं। एनडीए को अलविदा कह चुके बिहार के नेता उपेंद्र कुशवाहा माना जा रहा है कि महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने की अटकलों के बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि आज शाम तक आपको इस बारे में जानकारी मिल जाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले भी लोगों को हमारे साथ आने का न्योता दिया है, अगर उपेंद्र कुशवाहा जी देश का हित चाहते हैं तो उन्हें भी हमने न्योता दिया है।

क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की कोशिश

क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की कोशिश

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है, यहां तक कि एलजेपी भी मोदी जी की कार्यप्रणाली से खुश नहीं है, ऐसे में अब साफ हो गया है कि क्षेत्रीय दलों को लगातार खत्म होने की कोशिश हो रही है। गौर करने वाली बात है कि मोदी सरकार से नाराजगी के चलते उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए से अलग होने का फैसला लिया था। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा के भीतर घमंड है।

कुशवाहा ने लगाया था भाजपा पर अहंकार का आरोप

कुशवाहा ने लगाया था भाजपा पर अहंकार का आरोप

एनडीए से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि भाजपा और नीतीश कुमार के अहंकार की वजह से उन्होंने एनडीए को छोड़ दिया है। आने वाले समय में अन्य दलों को भी इसी अहंकार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही राम विलास की पार्टी की लोक जनशक्ति पार्टी को भी एनडीए का साथ छोड़ देना चाहिए, अन्यथा भाजपा छोटे दलों को बर्बाद कर देगी। दरअसल राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके कहा था कि गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाक़ात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है। इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है।

एलजेपी भी छोड़ सकती है साथ

एलजेपी भी छोड़ सकती है साथ

चिराग ने ट्वीट करके लिखा था कि टी॰डी॰पी॰ व रालोसपा के एन॰डी॰ए॰ गठबंधन से जाने के बाद एन॰डी॰ए॰ गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है।ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथीयों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीक़े से दूर करें। बहरहाल जिस तरह से उपेंद्र कुशवाहा के बाद तेजस्वी यादव ने तेवर दिखाए हैं माना जा रहा है कि एलजेपी भी एनडीए से अलग हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन-18 को पीएम नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

Comments
English summary
Tejasvi Yadav speaks on Upendra Kushwaha on joining grand alliance after quitting NDA.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X