क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NDA से बाहर हुई TDP, YSR कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव का दिया नोटिस

Google Oneindia News

Recommended Video

Chandrababu Naidu TDP ने PM Modi, NDA से किया QUIT, लाएगी No Confidence Motion | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज नहीं मिलने से नाराज टीडीपी ने एनडीए से समर्थन वापस लेने का फैसला किया। इसी के साथ एनडीए और टीडीपी का चार साल पुराना साथ खत्म हो गया। केंद्र सरकार से बाहर होने के बाद अब तेलुगू देशम पार्टी ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से बाहर हो गई है। उधर शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा। YSR कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है। इस समय TDP के लोकसभा में 16 सदस्य हैं। वहीं वाईएसआर के 9 लोकसभा सदस्य हैं।

वाईएसआर कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी TDP

वाईएसआर कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी TDP

इसके साथ ही चार साल पुरानी मोदी-नायडू का दोस्ती टूट गई। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि राज्य के हित में केंद्र सरकार के खिलाफ किसी भी अविश्वास प्रस्ताव का वह समर्थन करेंगे। आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज नहीं मिलने से नाराज टीडीपी इस मुद्दे पर शुक्रवार को बैठक करेगी। वाईएसआर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

 पहले ही टीडीपी कोटे के मंत्रियों ने केंद्र सरकार से इस्तीफा दे चुके हैं

पहले ही टीडीपी कोटे के मंत्रियों ने केंद्र सरकार से इस्तीफा दे चुके हैं

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने भी प्रस्ताव को समर्थन करने का ऐलान किया है। विधानसभा में नायडू ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी टीडीपी केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी। जगन मोहन रेड्डी ने भी नायडू को पत्र लिखकर समर्थन देने की अपील की है। आपको बता दें कि इस मुद्दे को लेकर पहले ही टीडीपी कोटे के मंत्रियों ने केंद्र सरकार से इस्तीफा दे दिया था। वहीं बीजेपी कोटे के मंत्रियों ने राज्य सरकार से अपना इस्तीफा दे दिया था।

जगन मोहन रेड्डी ने प्रस्ताव के लिये समर्थन मांगा

जगन मोहन रेड्डी ने प्रस्ताव के लिये समर्थन मांगा

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने विभिन्न दलों के नेताओं को पत्र लिखकर प्रस्ताव के लिये समर्थन मांगा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर अनिच्छुक रहता है तो उसके सभी सांसद छह अप्रैल को इस्तीफा दे देंगे। वाईएसआर कांग्रेस के लोकसभा में 9 सदस्य हैं। अगर इसे स्वीकार कर लिया जाता है तो यह मोदी सरकार के खिलाफ लाया जाने वाला पहला अविश्वास प्रस्ताव होगा। आपको बता दें कि प्रस्ताव को तभी स्वीकार किया जा सकता है जब सदन में उसे कम से कम 50 सदस्यों का समर्थन हासिल हो।

English summary
TDP YSR Congress no-confidence motion bjp narendra modi Chandrababu Naidu Andhra Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X