क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tanishq के एक और ऐड पर विवाद, जानिए इस बार क्या है मामला

Tanishq के एक और ऐड पर विवाद, जानिए इस बार क्या है मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) ने पिछले दिनों अपने लव जिहाद विज्ञापन के बाद काफी सुर्खियों में आया था वहीं अब दिवाली के पहले तनिष्‍क ने जो विज्ञापन बनाया है वो भी अब विवादों के घेरे में आ चुका है। तनिष्‍क के इस विज्ञापन पर हिंदू विरोधी प्रोपगेंडा परोसने फैलाने का आरोप लग रहा है। लवा जिहाद वाले विज्ञापन के बाद अब तनिष्‍क के इस नए विज्ञापन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है। ट्विटर पर दोबारा बॉयकॉट तनिष्क (BoycottTanishq) ट्रेंड कर रहा है।

 जानें क्‍या है इस तनिष्क के नए ऐड में ?

जानें क्‍या है इस तनिष्क के नए ऐड में ?

तनिष्क के दिवाली के इस नए ऐड में केवल चार-पांच महिलाएं दिख रही हैं जो हल्‍के रंगों की सािड़यों में तनिष्क की भारी जूलरी पहने हुए दिख रही है और वो लोगों को बता रही है कि इस दीवाली पर क्या-क्या किया जाना चाहिए और क्या-क्या नहीं। परंपरागत श्रृंगार के नाम पर महिलाओं ने केवल तनिष्क की जूलरी ही पहनी हुई है। इस ऐड में न तो दीवाली पूजा से संबंधित कुछ नजर आ रहा है और न ही इस त्‍योहार के महत्‍व से संबंधित कुछ दिखाया गया है। बैकग्राउंड में सामान्य लाइटिंग है, कोई दीया या कोई सजावट नहीं है जबकि हिंदुओं के इस प्रमुख त्‍योहार में लक्ष्‍मी गणेश पूजा,सजावट, पूजा पाठ कुछ भी नहीं दिख रहा।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

ऐड में इस पर जताई जा रही आपत्ति

ऐड में इस पर जताई जा रही आपत्ति

तनिष्‍क के दीपावली के इस ऐड में 'यकीनन कोई पटाखे नहीं। मुझे नहीं लगता किसी को पटाखे जलाने चाहिए। इसके बाद दो-तीन महिलाएं अपनी बातें रखती हैं। आखिर में सभी महिलाएं एक साथ बधाई देते हैं।

दर्दनाक: 74 वर्षीय आदमी को फ्रीजर में रखकर, परिवार करता रहा रात भर मरने का इंतजारदर्दनाक: 74 वर्षीय आदमी को फ्रीजर में रखकर, परिवार करता रहा रात भर मरने का इंतजार

सोशल मीडिया पर हो रहा है विरोध

सोशल मीडिया पर हो रहा है विरोध

इस ऐड पर लोग जमकर गुस्‍सा निकाल रहे हैं। यूजर बोल रहे हैं कि आखिर क्या जिस तरह से दीवाली में पटाखे जलाने को मना किया जाता है उसी प्रकार क्या क्रिसमस पर क्रिसमस ट्री न लगाने की या फिर बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी न देने की अपील भी ऐसे ऐड में की जाती है? यूजर्स यहां तक आरोप लगा रहे हैं कि इस तरह के तनिष्‍क के विज्ञापन सिर्फ़ हिंदुओं को निशाना बनाने का एक तरीका है?

दूध के टब में बैठकर वर्कर ने लिया जमकर मिल्‍क बॉथ, वीडियो हुआ वायरल और फिर.....दूध के टब में बैठकर वर्कर ने लिया जमकर मिल्‍क बॉथ, वीडियो हुआ वायरल और फिर.....

दीपावली का इस्‍लामीकरण किए जाने का लग रहा आरोप

सोशल मीडिया पर इसे हिंदू विरोधी प्रपोगेंडा बताते हुए ए यूजर ने लिखा दीवाली का त्योहार में महिला के माथे पर बिंदी, लक्ष्मी पूजा और भगवान श्रीराम के घर आए बिना नहीं हो सकता। यह कोई किटी पार्टी या नए साल का गेट-टूगेदर नहीं है, जहां ऐड में ये सारी चीजें दिखाई जा रही हैं। सोश्‍ल मीडिया पर कुछ यूजर तो ऐसे ऐड को दीपावली जैसे पवित्र हिंदू त्योहारों का इस्लामीकरण किया जाना बता रहे हैं। लोगों ने ये भी सवाल उठाया है कि क्या कभी हिंदुओं में बिना बिंदी या चुनरी के दीवाली मनाते किसी ने किसी को देखा है? Tanishq के इस ऐड में कोई पूजा की थाली नहीं है, न ही कहीं भगवान राम का जिक्र है, आखिर किस आधार पर यह विज्ञापन दीवाली के लिए तैयार हुआ है?

Priyanka Chopra ने बताया मिस वर्ल्ड क्राउन पहनने के दौरान अपनी ड्रेस को गिरने से उन्‍होंने कैसे बचायाPriyanka Chopra ने बताया मिस वर्ल्ड क्राउन पहनने के दौरान अपनी ड्रेस को गिरने से उन्‍होंने कैसे बचाया

Comments
English summary
Tanishq again in controversy over ad over Diwali, allegations of spreading anti-Hindu propaganda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X