क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुश्किलों में हेट स्टोरी फेम सुरवीन चावला, गिरफ्तारी की लटकी रही है तलवार

Google Oneindia News

जालंधर। जानीमानी बॉलीवुड अदाकारा सुरवीन चावला की मुशिकलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। दरअसल, होशियारपुर की अदालत में आज भी सुरवीन चावला को अग्रिम जमानत नहीं मिल पाई जिससे मामला पेचीदा हो गया है। बॉलीवुड अदाकारा सुरवीन चावला उनके पति अक्षय ठक्कर व भाई मनविन्द्र चावला के खिलाफ होशियारपुर के थाना सिटी में चालीस लाख रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। इसी मामले की सुनवाई मंगलवार को होशियारपुर के अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश प्रिया सूद की अदालत में सुनवाई हुई। लेकिन अदालत ने सुरवीन चावला की अग्रिम जमानत को नाम़ंजूर कर दिया। अदालत में सुनवाई के दौरान पुलिस ने बताया गया कि आरोपियों के मामले की फाइल क्राइम ब्यूरो चंडीगढ़ भेजी गई है। पुलिस की तरफ से रिकॉर्ड पेश नहीं होने के बाद अदालत ने इस बहुचर्चित मामले की अगली सुनवाई 17 अगस्त तय कर दी। जिससे सुरवीन चावला को मायूसी का सामना करना पड़ा।

surveen chawla is in trouble she did not get bail in 40 lakh rupees fraud case

दरअसल, पंजाब के होशियारपुर के थाना सिटी में सुरवीन चावला उसके पति व भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। आरोपियों पर होशियारपुर निवासी सतपाल गुप्ता तथा उसके बेटे पंकज गुप्ता ने 40 लाख की धोखाधड़ी करने आरोप लगाए थे। हालांकि इस मामले पर सुरवीन चावला का कहना है कि यह एक झूठी एफ.आई.आर. है, जो मेरा बयान रिकार्ड किए बिना और किसी तरह की छानबीन किए बिना दर्ज की गई है। इस मामले में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। मुझे टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मैं एक सैलेब्रिटी हूं। बाकी सत्य अपने आप आगे की कार्रवाई में सामने आ जाएगा।

उधर, शिकायतकर्ता सतपाल गुप्ता और पंकज गुप्ता ने बताया कि पंजाब और न्यूजीलैंड में वह फिल्म अभिनेत्री सुरवीन चावला और उसके भाई मनविन्दर चावला के साथ संपर्क में थे। पंकज गुप्ता पुत्र सत्यपाल गुप्ता निवासी फगवाड़ा रोड होशियारपुर का पंजाब व न्यूजीलैंड में फिल्म एक्ट्रैस सुरवीन चावला व उसके भाई मनविन्दर चावला के संपर्क में था। उन्होंने हमें बताया कि हम 'नील बट्टे सन्नाटा 'फिल्म बना रहे हैं। आप 1 करोड़ रुपए इनवेस्ट करो। 50 से 60 लाख रुपये तो आपको फिल्म रिलीज होते ही 6 महीने के अंदर मिल जाएंगे वहीं आप इसके जरिए अपनी रकम को डबल कर सकते हो।

इनकी बातों में आकर मैंने फिल्म निर्माण कंपनी के नाम पर 11 लाख व 40 लाख रुपए का चेक दे दिया। तकनीकी वजह से 11 लाख रुपए मेरे खाते में वापस आ गए पर 40 लाख रुपए फिल्म निर्माण कंपनी के खाते में शो नहीं हो रही थे। फिल्म 22 अप्रैल 2016 को रिलीज भी हो गई। बताया गया था कि आपके पैसे रिलीज के 4 महीने बाद वापस कर दिए जाएंगे लेकिन नहीं किए गए। यही नहीं उसके बाद से इनके बात करने का तरीका भी बदल गया। इतना ही नहीं 40 लाख रुपए फिल्म निर्माण कंपनी के खाते की बजाए सुरवीन चावला के पति अक्षय ठाकुर के खाते में कैसे ट्रांसफर हो गए वह भी जांच का विषय है।

<strong>इस्लाम को ठोकर मारकर हिंदू लड़कों से शादी करें मुस्लिम महिलाएं- साध्वी प्राची</strong>इस्लाम को ठोकर मारकर हिंदू लड़कों से शादी करें मुस्लिम महिलाएं- साध्वी प्राची

Comments
English summary
surveen chawla is in trouble she did not get bail in 40 lakh rupees fraud case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X