क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sunil Grover ने बताया- कैसा था 'गुत्थी' से 'गुरपाल चौहान' तक का सफर, आई कैसी मुश्किलें

Google Oneindia News

मुंबई, 07 जून। 'द कपिल शर्मा शो' से कॉमेडी में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी अप-कमिंग वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' को लेकर सुर्खियों में है। सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज तांडव में अपने डार्क कैरेक्टर से सबसा दिल जीतने वाले सुनील ग्रोवर अब कॉमेडी करते नजर आएंगे। बता दें कि 'सनफ्लॉवर' 11 जून को जी5 पर रिजील होगी। इसे विकास बहल और राहुल सेनगुप्ता के निर्देशित किया है।

तांडव से डार्क रोल में पसंद किए जाने लगे सुनील

तांडव से डार्क रोल में पसंद किए जाने लगे सुनील

'तांडव' में अपनी सीरीयस एक्टिंग से सुनील ग्रोवर ने साबित कर दिया था कि वह किसी भी तरह की रोल में फिट हो सकते हैं। तांडव के बाद फैंस को ऐसा लगा था कि उन्हें फिर से विलन के किरदार में देखा जा सकता है, लेकिन नहीं अभी इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। अपनी अगली वेब सीरीज को लेकर बात करते हुए सुनील ग्रोवर ने बताया कि उन्हें किस तरह के रोल करना पसंद है।

सुनील ग्रोवर ने बताई दिलचस्प बातें

सुनील ग्रोवर ने बताई दिलचस्प बातें

पीटीआई से बातचीत के दौरान सुनील ग्रोवर ने कहा, टीवी में जब आप कोई किरदार निभा रहे होते हैं, तो एक लंबी कहानी के प्रारूप में आपको उसे सालों तक करते रहना पड़ता है। आपको अपनी भूमिका के लिए एक ग्राफ सेट करना होता है। मैं इसकी आदत डालने की कोशिश कर रहा हूं। यह मेरे लिए एक नई दुनिया है। हालांकि, मैं दोनों दुनिया में एक्टिंग का आनंद लेता हूं।

लोग पसंद कर रहे हैं, बहुत खुश हूं : सुनील

लोग पसंद कर रहे हैं, बहुत खुश हूं : सुनील

43 वर्षीय सुनील ने आगे कहा, 'इस लाइफ में मुझे जो अनुभव मिल रहे हैं, उसके लिए मैं आभारी हूं। मैं नए फेज को एंजॉय कर रहा हूं।' सुनील ग्रोवर ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि एक 'कॉमेडी पैक' होने के बावजूद लोग उन्हें अलग-अलग किरदार में पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैंने पहले जो किया वह सोचा-समझा नहीं था, क्योंकि मैंने किसी और की शुरुआत की लेकिन चला कहीं और गया। मैं इतने सालों के कॉमेडी करता आया हूं। उस इमेज से बाहर निकलने मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था।

कॉमेडी से किसी और भूमिका में जाना चुनौती

कॉमेडी से किसी और भूमिका में जाना चुनौती

सुनील ने कहा, 'कॉमेडियन होने के बाद किसी और भूमिका में जाना चुनौती है, आपको दर्शकों द्वारा स्वीकार नहीं किए जाने का डर होता है। लेकिन लोगों ने मुझे एक्सेप्ट किया और मैं इससे खुश हूं।' आपके बता दें कि पिछले 26 साल से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव सुनील ग्रोवर हमेशा खुद को फ्रेशर ही बताते हैं। उनका मानना है कि मानना ​​है कि यह अभी शुरुआत है। वह कई बार अपने नए रोल को लेकर परेशान भी हुए।

वेब सीरीज ऑफर हुई तो कैसा था रिएक्शन?

वेब सीरीज ऑफर हुई तो कैसा था रिएक्शन?

हरियाणा के सिरसा में जन्में एक्टर सुनील ने कहा, 'जब विशाल ने मुझे 'पटाखा' दिया था, तो मैं तैयार नहीं था और न ही ऐसा कुछ करने की योजना बना रहा था। 'भारत' के टाइम भी मेरा ऐसा ही सोचना था। फिर इसके बाद निर्देशक अली अब्बास जफर और टीम ने मेरे बारे में सोचा और 'तांडव' ऑफर की'। गुत्थी, रिंकू भाभी और डॉ. मशहूर गुलाटी जैसे लोकप्रिय कॉमेडी किरदार निभा चुके सुनील ग्रोवर अब वेब सीरीज में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: मुंबई की बत्ती गुल, कंगना ने शेयर की संजय राउत और बुलडोजर की तस्वीर,कहा- 'क-क-क......'

English summary
Sunil Grover told how was the journey from Gutthi to Gurpal Chauhan in Tandav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X