क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'उन्हें बदनाम किया, यह मजेदार है...', फिल्म 'फाइल नंबर 323' पर मेहुल चोकसी के नोटिस पर सुनील शेट्टी

Google Oneindia News

Film File Number 323 Controversy: बॉलीवुड फिल्म 'फाइल नंबर 323' बनने से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस फिल्म में अभिनेता सुनील शेट्टी और अनुराग कश्यप दिखाई देंगे, जिसको निर्देशक कार्तिक के ने बनाई है। फिल्म कथित तौर पर विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे बिजनेसमैन की लाइफ से प्रेरित है। फिल्म बिजनेसमैन्स की ओर से किए रियल लाइफ स्कैम्स पर बेस्ड बताई जा रही है, जिसको लेकर बिजनेसमैन मेहुल चोकसी ने फिल्म के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है। जिसमें उन्होंने कथित तौर पर बदनाम करने का आरोप लगाया है। ऐसे में अब एक्टर सुनील शेट्टी ने इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है।

'बदनाम करने की कोशिश, यह हास्यास्पद है'

'बदनाम करने की कोशिश, यह हास्यास्पद है'

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा कि यह कहना कि उन्हें (मेहुल चोकसी) बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं यह हास्यास्पद है, जब फिल्म के निर्देशक और निर्माता 'सार्वजनिक डोमेन में जो कुछ भी उपलब्ध है, उससे बना रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि मेरे प्रोड्यूसर ने जो जवाब दिया, वह मुझे पसंद आया- आप ही हैं, जिसने आपका नाम खराब किया है। हमारे लिए एक फिल्म के लिए यह एक दिलचस्प कहानी है।

'सार्वजनिक डोमेन में जो कुछ भी उपलब्ध है, उस पर फिल्म'

'सार्वजनिक डोमेन में जो कुछ भी उपलब्ध है, उस पर फिल्म'

पिंकविला के बात करते हुए एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा, "मैं एक बड़ी चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म के ऑडिटर की भूमिका निभा रहा हूं, जो शायद किसी एक की तुलना में वित्तीय के बारे में ज्यादा जानता है। मेहुल चोकसी की ओर से एक नोटिस आया है और मुझे नहीं पता कि यह कहां से आया है। निर्देशक और निर्माता सार्वजनिक डोमेन में जो कुछ भी उपलब्ध है, उससे कुछ बना रहे हैं, इसलिए उनकी बदनामी की पूरी बात मजेदार है।"

'यह एक साहसिक विषय'

'यह एक साहसिक विषय'

फिल्म के बारे में आगे बात करते हुए सुनील ने कहा, "यह उस समय की सरकार के बारे में है जो उस वक्त कर रही थी। बैंक, संस्थान और चीफ क्या सोच रहे थे, जब उन्होंने फरार लोगों को उस तरह का पैसा उधार दिया था? यह बहुत सारे लोगों के बारे में है और यह एक साहसिक विषय है। ETimes की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक मेहुल चोकसी ने फाइल नंबर 323 के निर्माताओं और निर्देशक को एक सीज एंड डेसिस्ट नोटिस जारी किया था।

'उन्होंने ही अपनी छवि खराब की है'

'उन्होंने ही अपनी छवि खराब की है'

इससे पहले ईटाइम्स रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्माता कलोल दास ने कहा था, 'उन्होंने (मेहुल चोकसी ने) नोटिस भेजा है कि हमने उनकी छवि खराब की है, लेकिन उन्होंने ही अपनी छवि खराब की है। हम केवल पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी को फिर से बना रहे हैं।

Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' में अब अक्षय कुमार को वापस लाएंगे सुनील शेट्टी, बोले- 'प्रोड्यूसर से करूंगा बात'Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' में अब अक्षय कुमार को वापस लाएंगे सुनील शेट्टी, बोले- 'प्रोड्यूसर से करूंगा बात'

English summary
Suniel Shetty reaction on film File No 323 Mehul Choksi legal notice
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X