क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुनंदा मामला: तिरस्कार मुक्त होना चाहते हैं थरूर इसलिए शिंदे को लिखा खत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत के मामले में रविवार को एसडीएम के समझ अपना बयान दर्ज करवा दिया है।

एसडीएम के सामने शशि थरूर के अलावा सुनंदा के भाई राजेश और महिला मित्र और पत्रकार नलिनी सिंह ने भी अपने बयान दर्ज करवाये हैं। आपको बता दें कि भारतीय कानून के अनुसार यदि किसी महिला की शादी के सात साल के अंदर मौत हो जाये, तो पुलिस मौत को अलग ढंग से संज्ञान में लेती है। इसके अंतर्गत पति को एसडीएम के समक्ष पेश होना होता है।

थरूर ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को खत लिखकर जांच तेज करने की गुजारिश भी की है। थरूर ने अपने खत में लिखा है कि मीडिया में आ रही खबरों को उन्होंने देखा है जिसकी वजह से वह अपने इस मुश्किल वक्त में काफी व्यथित हैं। मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि सुनंदा के मौत की जांच तेजी से हो ताकी सच सामने आ जाये और मैं तिरस्कार मुक्त हो जाऊं। मैं बेहद दुखी हूं लेकिन दुख की इस घड़ी में भी मुझे आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले सुनंदा पुष्कर के शव का शनिवार को एम्स में पोस्टमार्टम हुआ और उसके बाद उनका शनिवार शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें मुखाग्नी उनके बेटे ने दी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने मीडिया से कहा था कि सुनंदा की मौत अप्राकृतिक है।

सुनंदा को ऐसी कोई खास बीमारी नहीं थी जिसकी वजह से उनकी तत्काल मौत हो जाये। हां उनके शव पर कुछ चोटों के निशान थे। लेकिन मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा जो कि दो-तीन दिन के भीतर आ जायेगी।

इससे पहले पत्रकार नलिनी सिंह ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि गुरूवार को सुनंदा और शशि थरूर का जमकर विमान में झगड़ा हुआ था। वह दोनों तिरूवंतपुरम से दिल्ली आ रहे थे। दोनों में झगड़ा इतना जबरदस्त था कि दोनों ने एयरपोर्ट पर भी एक-दूसरे से बात नहीं की थी। दोनों के झगड़े को केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने भी देखा था क्योंकि वह भी उसी विमान में सफर कर रहे थे। नलिनी ने कहा है कि इस घटना के बाद सुनंदा ने उन्होंने फोन किया था और वह बेहद तनाव में थीं ।

तो वहीं अपनी मौत के एक दिन पहले ही सुनंदा ने ट्विटर पर लिखा था कि उनके पति शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार का अफेयर चल रहा है। इस कारण वह थरूर से तलाक लेने की सोच रही हैं। जिसके थोड़ी देर बाद शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा था कि मेरे ट्विटर अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया था। मैं औऱ सुनंदा काफी खुश हैं और हमारे बीच में कोई दिक्कत नहीं है।

गौरतलब है कि शुक्रवार रात आठ बजे के करीब केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की तीसरी पत्नी सुनंदा पुष्कर की लाश दिल्ली के लीला होटल के रूप नंबर 354 में पायी गयी थी।

साल 2010 में सुनंदा ने शशि से शादी की थी। सुनंदा के पहले पति संजय रैना थे, उनसे तलाक के बाद उन्होंने केरल के कारोबारी सुजीत मेनन से शादी की, जिनकी 1997 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। सुजीत मेनन से सुनंदा को 21 का बेटा है।

Comments
English summary
Union minister Shashi Tharoor wrote a letter to Home Minister Sushilkumar Shinde offering his full cooperation in the probe into the death of his wife Sunanda Pushkar, saying he was "horrified to read the reckless speculation rampant" in the media. He recorded his statement before the Sub-Divisional Magistrate in Delhi on Sunday evening.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X