क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी का हमला, पूछा मोदी सरकार को मुझे सरकारी बंगला आवंटित करने में क्‍या परेशानी हो रही ?

Google Oneindia News

Former MP Subramanian Swamy : भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी उन नेताओं में से हैं जो आए दिन अपनी ही पार्टी पर हमला करते नजर आते हैं। स्‍वामी ने एक बाद फिर भाजपा पर हमला बोलते हुए सीधे मोदी सरकार से सवाल किया है। इस बार किसी और के लिए बल्कि अपने लिए ही स्‍वामी ने सवाल उठाया है।

swami

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने सरकारी आवास को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल किया है कि मोदी सरकार को उन्हें सरकारी घर अलॉट करने में क्या परेशानी है?मोदी सरकार को घेरते हुए पूछा कि आखिर मोदी सरकार को उन्‍हें सरकारी आवास आवंटित करने में परेशानी क्‍या हो रही है। स्‍वामी ने कहा मुझे गृह मंत्री अमित शाह ने सरकारी आवास और जेड सिक्योरिटी जारी रखने का आश्‍वासन दिया था तो अब सरकार का मुझे सरकारी आवास देने में क्‍या परेशानी हो रही है।

सुब्रमण्यम स्वामी ट्वीट करते हुए लिखा

"मोदी सरकार को मुझे सरकारी आवास अलॉट करने में परेशानी क्यों है मैं नहीं जानता। पिछले साल 2021 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक महत्वपूर्ण अधिकारी ने मुझे जानकारी दी थी कि अमित शाह ने उनसे कहा था कि यह निर्णय हो चुका है कि मेरा पंडारा रोड स्थित आवास का अलॉटमेंट जारी रहेगा और इसलिए जेड सिक्योरिटी की सुरक्षा भी जारी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"

वहीं दूसरे ट्टीट में स्‍वामी ने लिखा

पीटी जानते हैं कि मुझे 6 वां कार्यकाल MP बनने से पहले सुरक्षा खतरों पर एक आवास दिया गया था। सदन के लिए कोई समय सीमा नहीं थी। प्लेबॉय हरदीप के आरएस से जुड़ने से हुआ था भ्रम। मैंने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा है कि अगर तब तक वहां सुरक्षा व्यवस्था की गई तो मैं वापस निजामुद्दीन चला जाऊंगा

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने भी पूर्व सांसद सुब्रमण्‍यम की अपील कर दी है खारिज

स्‍वामी जब सांसद बने थे तब उन्‍हें दिल्‍ली में सरकारी आवास मिला था कार्यकाल खत्‍म होने के बाद उन्‍हें आवास खाली करने का आदेश दिया। जिसके बाद सितंबर 2022 में ये कहते हुए दिल्‍ली हाईकोर्ट में अपील की कि जेड श्रेणी के सुरक्षा वाले व्यक्ति होने की बात पर विचार करते हुए सरकारी आवास को दोबारा आवंटन को जारी रखा जाए। जिस पर दिल्‍ली कोर्ट ने अपील को खारिज करते हुए कहा था कि बतौर सांसद उन्‍हें ये आवास 5 साल के लिए आवंटित किया गया था और अब उनका कार्यकाल खत्‍म हो चुका है अब उन्‍हें ये सरकारी आवास को खाली कर देना चाहिए।

केंद्र सरकार ने स्‍वामी से बंगला खाली करवाने के पीछे दिया ये तर्क

वहीं केंद्र सरकार ने पूर्व सांसद से बंगला खाली करवाने के पीछे तर्क दिया था कि उन्‍हें बंगला बाकी मंत्रियों और सांसदों को एलॉट करना है। इसलिए स्‍वामी को सरकारी आवास को खाली कर देना चाहिए।

अप्रैल में खत्‍म हो चुकी है आवंटन की तारीख

बता दें सितंबर माह में सुब्रमण्‍यम स्‍वामी को जो बंगला सांसद बनने पर 2016 में आवंटित किया गया था उसके आवंटन की तारीख अप्रैल में ही खत्‍म हो चुकी है। स्‍वामी को जान का खतरा होने के कारण दिल्‍ली में ही उन्‍हें ये बंगला आवंटित किया गया था।

कीचड़ में फंसे हाथी के बच्‍चे की लड़की ने की मदद, अकेले निकाला बाहर, देखें दिल जीत लेने वाला वीडियोकीचड़ में फंसे हाथी के बच्‍चे की लड़की ने की मदद, अकेले निकाला बाहर, देखें दिल जीत लेने वाला वीडियो

English summary
Subramanian Swamy asked what is the problem with the Modi government in allotting me a government house?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X