क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान ख़ान बोले- वीडियो बनाकर रख दिया है, मुझे कुछ हुआ तो सच्चाई पता चल जाएगी

इमरान ख़ान ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश में कहा, ''मैं चुप हूँ क्योंकि कौम और मुल्क का नुक़सान नहीं चाहता. मुझे सब कुछ पता है कि किसने क्या किया. अगर मुझे कुछ हुआ तो सच्चाई एक वीडियो से पता चलेगी.''

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के चेयरमैन इमरान ख़ान ने कहा है कि देश में सत्ता परिवर्तन की साज़िश को लेकर अब तक मैं चुप रहा हूँ ताकि मुल्क का नुक़सान ना हो.

story pakistan former Imran Khan gave a video message

इमरान ख़ान ने कहा कि उन्हें सब कुछ पता है कि किसने क्या साज़िश की लेकिन वह चुप हैं.

इसी साल अप्रैल महीने में इमरान ख़ान सत्ता से बेदख़ल हो गए थे. संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में इमरान ख़ान हार गए थे लेकिन उनका कहना है कि अमेरिका की साज़िश के कारण उन्हें सत्ता से हटाया गया है.

मंगलवार को एक वीडियो संदेश में इमरान ख़ान ने कहा, ''मैं चुप हूँ क्योंकि कौम और मुल्क का नुक़सान नहीं चाहता. मुझे सब कुछ पता है कि किसने क्या किया. मैंने एक वीडियो बनाकर सुरक्षित जगह पर रखा है कि अगर मुझे कुछ होता है तो लोगों को पता चले कि सच्चाई क्या है. कौन-कौन किरदार शामिल हैं और किसने क्या-क्या किया है, सब लोगों को पता चले. इस मुल्क से किसने कितनी बड़ी ग़द्दारी की है, सब पता चले. मैं अभी मजबूर हूँ, इसलिए नहीं बोल रहा हूँ लेकिन बोलूंगा.''

https://twitter.com/SalmanwaheedGb1/status/1544325375760670722

इमरान ख़ान ने कहा, ''ये जो पंजाब उपचुनाव में किया जा रहा है क्या किसी को नहीं दिख रहा है. हर जगह से आवाज़ें आ रही हैं कि चुनाव में धांधली हो रही है. हमजा शरीफ़ पर अदालत फ़ैसला क्यों नहीं कर रही है. मेरे मामले में तो रातोरात फ़ैसला हो गया. चुनाव आयोग और प्रशासन क्या ऐसे काम करेंगे? चुनाव कराने का क्या यही तरीक़ा है. सिंध का जो स्थानीय निकाय का चुनाव हुआ है, केवल उसी की जाँच कर ली जाए कि वहाँ क्या हुआ है तो सच्चाई सामने आ जाएगी. 15 फ़ीसदी लोग चुनाव में खड़े ही नहीं हुए. पता तो चले कि कैसे पुलिस का इस्तेमाल कर एफ़आईआर कराई गई है.''

इमरान ख़ान ने कहा, ''क्या यही लोकतंत्र है. पहले साज़िश की तहत मेरी सरकार हटाई गई फिर चोरों को सत्ता दे दी गई. सारे इंस्टिट्यूशन को तबाह कर दिया गया है. हम फासीवाद की ओर बढ़ रहे हैं. मेरा कौम से अनुरोध है कि अगर हम ख़ौफ़ के सामने झुक गए तो याद रखें यो दोनों पार्टियां 30 सालों से सत्ता में है और इन्होंने क्या किया है, ये सबको पता है.''

इमरान ख़ान ने कहा, ''हिन्दुस्तान हमसे आगे निकल गया. बांग्लादेश भी हमसे आगे निकल गया. कोई सोच भी नहीं सकता था कि बांग्लादेश पाकिस्तान से आगे निकल जाएगा. ऐसा दोनों परिवारों के कारण है. पंजाब के अंदर जो उपचुनाव हो रहा है, उसे जिहाद की तरह लें और धांधली के बावजूद हमें चुनाव में जीत हासिल करनी है. आसिफ़ ज़रदारी ऐसे घूम रहा है,. जैसे मुल्क का बादशाह है. शहबाज़ शरीफ़ और हमजा शरीफ़ ने 16 अरब रुपए का घपला किया है. लंदन के सबसे महंगे इलाक़े में मरियम के परिवार के नाम पर चार महंगे अपार्टमेंट हैं. यह बदकिस्मती है, हमारे मुल्क की.''

https://twitter.com/RSaadSabri/status/1544342675612385280

अमेरिकी साज़िश

इमरान ख़ान ने पाकिस्तानियों से अपील की है कि अब ख़ौफ़ के ख़िलाफ़ खड़ा होना होगा और पंजाब में उपचुनाव किसी भी सूरत में जीतना होगा.

इमरान ख़ान ने कहा, ''पाँच जुलाई को पाकिस्तान में मार्शल लॉ लगा था. अमेरिका ज़ुल्फिकार अली भुट्टो की सरकार से ख़ुश नहीं था. तब पाकिस्तान को आज़ाद विदेश नीति की तरफ़ ले जाने की कोशिश की जा रही थी. तब पाकिस्तानी लोकतंत्र को बड़ा नुक़सान हुआ. एक बार फिर 1977 के बाद ऐसा ही हुआ. इस बार भी पाकिस्तान की विदेश नीति से अमेरिका ख़ुश नहीं था. वे सोचते थे कि एक फ़ोन आए और पाकिस्तान उनके पीछे-पीछे जाकर लड़ने लगे. मैंने उनकी नहीं सुनी और सरकार गिरा दी गई.''

https://twitter.com/ShireenMazari1/status/1544336841952075786

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ''ज़रदारी को मिस्टर 10 पर्सेंट कहा जाता है और नवाज़ शरीफ़ पर भ्रष्टाचार को लेकर फ़िल्म ही बनी हुई है. हमें गिराने की कोशिश इसलिए भी थी कि दूसरी बार भी ये चोरी से बच जाएं. ये कौम को कहकर आए थे कि महंगाई कम करेंगे लेकिन महंगाई के सारे रिकॉर्ड टूट गए. सरकार के सर्वे में बताया गया है कि आर्थिक गतिविधियां बिल्कुल सही ट्रैक पर थीं. इंडस्ट्री भी बढ़ रही थी. रोज़गार भी बढ़ रहा था. उस वक़्त इन लोगों ने यह साज़िश की.''

इमरान ख़ान ने कहा, ''जो भी साज़िश में शामिल हैं उन्हें सोचना होगा कि कौम कबूल नहीं कर रही है. जब नज़रिया पैसा हो तो इसके लिए कुछ भी क़ुर्बान कर सकते हैं. इनको मौक़ा मिले तो इसराइल को भी स्वीकार कर लेंगे और कश्मीर को दांव पर लगाकर हिन्दुस्तान से भी दोस्ती कर लेंगे. ये अमेरिका को नाराज़ करने के दम पर रूस से तेल भी नहीं लेंगे. मैंने पाकिस्तान में इस तरह का ख़ौफ़ कभी नहीं देखा.''

https://twitter.com/Mahi_136/status/1544299290327228421

पाकिस्तान की आर्थिक हालत

पाकिस्तान की आर्थिक हालत अभी बहुत ही ख़राब है. पाकिस्तान को इस साल कई विदेशी क़र्ज़ों का भुगतान करना है और विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति बेहद ख़राब है. पिछले महीने ही पाकिस्तान को चीन ने 2.3 अरब डॉलर का क़र्ज़ दिया था और इसे काफ़ी अहम माना गया. कहा जा रहा है कि चीन अगर यह क़र्ज़ नहीं देता तो पाकिस्तान भी श्रीलंका की तरह डिफॉल्ट कर सकता था.

पिछले 40 दिनों में पेट्रोल की क़ीमत में यहाँ चार बार बढ़ोतरी की गई है. 26 मई से पाकिस्तान में पेट्रोल की क़ीमत में क़रीब 100 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. पाकिस्तान में पेट्रोल अभी 248.74 रुपए लीटर मिल रहा है और डीज़ल 276.54 रुपए.

बात केवल पेट्रोल और डीज़ल की नहीं है बल्कि खाने-पीने के सामान भी पाकिस्तान में काफ़ी महंगे हुए हैं. पाकिस्तान ऑब्जर्वर में वहाँ के जाने-माने आर्थिक स्तंभकार फ़ारूख़ सलीम ने दो जुलाई को लिखा था कि क़र्ज़ का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने लिखा है, ''50 साल पहले पाकिस्तान से सभी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों पर क़र्ज़ 500 रुपए थे जो आज बढ़कर 245,000 रुपए हो गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Imran Khan gave a video message
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X