क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Election 2014 में नमो लहर, राज्यवार परिणाम यहां देखें

|
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पूरे भारत में नरेंद्र मोदी की 'लहर' है इसका अंदाजा तो सभी को लग गया होगा। इस लहर का सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि उत्‍तर प्रदेश में सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी बसपा का पतन हो गया और सत्‍ताधारी सपा को मात्र 5 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। पूर्वोत्‍त्‍र राज्‍यों में भी मोदी 'लहर' ने सुनामी का रून लेकर कई क्षेत्रीय पार्टियों का सफाया कर दिया।

नरेंद्र मोदी ने यूपी में रैली किए जाने के दौरान सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को संदेश देते हुए कहा था कि 'नेता जी अब तो हवा का रुख पहचान लीजिए तो नेता जी ने अपनी एक अन्‍य रैली में उत्‍तर देते हुए कहा था कि हवा का रुख आप ही देखिए।' हुआ भी कुछ ऐसा ही नेता जी को तो सिर्फ 5 और मोदी को 73 सीटों के ताज से यूपी में नवाजा गया है। इस कायाकल्‍प में अमित शाह का भी अद्भुत योगदान रहा है।

कांग्रेस को पड़ी मार

कांग्रेस को पड़ी मार

लोक सभा चुनाव 2014 में कांग्रेस ने पूर्वी राज्‍यों में भी अपना परचाम लहराया। कांग्रेस को इसका तगड़ा झटका सहन करना पड़ा है।

भाजपा ने रच दिया इतिहास

भाजपा ने रच दिया इतिहास

भाजपा एक मजबूत पार्टी थी लेकिन कभी पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में अपना खाता नहीं खोल सकी थी लेकिन इस बार इस मिथ्‍या को मिटा दिया गया है।

यादवों के गढ़ में पहुंची भाजपा

यादवों के गढ़ में पहुंची भाजपा

नरेंद्र मोदी ने जब बिहार में रैली की थी तो उन्‍होंने जनता का वोट मांगने के लिए बिहार से गुजरात का पुराना रिश्‍ता बताया था।

छत्‍तीसगढ़ की हैट्रिक दमदार

छत्‍तीसगढ़ की हैट्रिक दमदार

अभी हाल ही में विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के बाद भाजपा ने एक बार फिर से यहां हैट्रिक लगाई है।

अरविंद को मारा जोर का तमाचा

अरविंद को मारा जोर का तमाचा

देश की जनता से साथ गद्दारी करने का नतीजा अंतत: अरविंद केजरीवाल के साथ उनके सदस्‍यों को भुगतना पड़ा है। आप में गृह युद्ध छिड़ चुका है।

भाजपा कभी गोवा नहीं छोड सकती

भाजपा कभी गोवा नहीं छोड सकती

गोवा में सालों साल से भाजपा का परचम लहरा रहा है और शायद लहराता रहेगा। कांग्रेस की तो जमानत ही जब्‍त हो गई है।

मोदी बोले 26 में 26

मोदी बोले 26 में 26

गुजरात में भगवा ने अपना परचम लहरा दिया है और देश की जनता को एक बार फिर से बता दिया है कि नरेंद्र मोदी ही यहां के एक बेहतर विकल्‍प हैं।

पंजे ने दिखाया ठेंगा

पंजे ने दिखाया ठेंगा

कांग्रेस पार्टी की तो पूरे देश में ही जमानत जब्‍त हो गई है। हरियाणा में भी लोगों ने उन्‍हें पसंद नहीं किया।

कांग्रेस का नहीं खुला खाता

कांग्रेस का नहीं खुला खाता

जो कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश से अचछी खासी सीटें जीतती थी उसे इस बार यहां शून्‍य देकर भेज दिया है।

कश्‍मीर से हट गई धारा 370

कश्‍मीर से हट गई धारा 370

जम्‍मू व कश्‍मीर में भाजपा ने 3 सीटें जीतकर ये साबित कर दिया है कि अब जल्‍द ही यहां की जनता के विकास के लिए धारा 370 हटा दी जाएगी।

छा गई भाजपा

छा गई भाजपा

आम चुनाव में मोदी की 'लहर' ने झारखंड में भी अपना परचम लहराया और सभी विरोधियों को मात दी।

कांग्रेस को दिखाया पंजा

कांग्रेस को दिखाया पंजा

भाजपा ने एक बार फिर से कर्नाटक में ज्‍यादा सीटें लाकर अपना दबदबा कायम कर लिया है।

कांग्रेस ने दाेहराया इतिहास

कांग्रेस ने दाेहराया इतिहास

चारों तरफ से पटखनी के बाद भी कांग्रेस ने केरल में अपना दबदबा कायम रखा।

नरेंद्र मोदी को मिला अद्भुत तोहफा

नरेंद्र मोदी को मिला अद्भुत तोहफा

मध्‍य प्रदेश में भाजपा को मिली सफलता के बाद एक बाद फिर शिवराज सिंह चौहान का कद पार्टी में बढ़ गया है।

शिवसेना ने लगाई दहाड़

शिवसेना ने लगाई दहाड़

आम चुनाव में एनसीपी के शरद पवार को करारी हार मिली है और शिव सेना ने एक बार फिर अपना लोहा मनवा लिया है।

कांग्रेस ने मारी बाजी

कांग्रेस ने मारी बाजी

चौतरुा हार होने के बाद कांग्रेस ने पूर्वी राज्‍यों में अच्‍छी बढ़त हासिल की हैं।

कांग्रेस को मिली एक सीट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

कांग्रेस को मिली एक सीट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

कांग्रेस अब विपक्ष में नहीं बेठ सकती है तो आखिर इस एक सीट का क्‍या करेगी।

कांग्रेस का गठबंधन बरकरार

कांग्रेस का गठबंधन बरकरार

आम चुनाव में काफी उथल-पुथल के बाद भी कांग्रेस ने पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में अपना दबदबा कायम रखा है।

कांग्रेस ने थामी कमान

कांग्रेस ने थामी कमान

कांग्रेस को सभी पूर्वोत्‍त्‍र राज्‍यों में एक-एक सीट देकर सम्‍मानित किया गया है।

न 'कमल' खिला न ही 'पंजा'

न 'कमल' खिला न ही 'पंजा'

राज्‍य में छोटी और क्षेत्रीय पार्टियों के चलते मोदी लहर और राहुल का पंजा यहां कोई खास काम नहीं कर सका।

पंजाब में नहीं चला 'पंजा'

पंजाब में नहीं चला 'पंजा'

हर बार की तरह इस बार भी भाजपा ने पंजाब के सिर अपना ही सहरा बांध दिया है।

कांग्रेस का सूपड़ा साफ

कांग्रेस का सूपड़ा साफ

पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव भर दिखे भी नहीं। आम चुनाव में कांग्रेस को मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने जोर की पटखनी दी है।

कांग्रेस को मिला शून्‍य

कांग्रेस को मिला शून्‍य

सिक्किम में कांग्रेस का स्‍वागत शून्‍य दिखाकर किया गया है।

अम्‍मा का जादू चल गया

अम्‍मा का जादू चल गया

तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जे जयललिता का जादू यहां सिर चढ़कर बोला। एम करुणानिधि को मिली करारी शिकस्‍त।

कांग्रेस और भाजपा का नहीं खुला खाता

कांग्रेस और भाजपा का नहीं खुला खाता

त्रिपुरा में न तो कांग्रेस का ही खाता खुल सका और न ही भाजपा का।

केंद्र शासित राज्‍यों में भाजपा मजबूत

केंद्र शासित राज्‍यों में भाजपा मजबूत

देश के सभी केंद्र शासित राज्‍यों में भाजपा ने अपनी अच्‍छी पकड़ बनाकर यह साबति कर दिया है कि लोगों की पसंद मोदी ही हैं।

शून्‍य में सिमटी कांग्रेस

शून्‍य में सिमटी कांग्रेस

बाढ़ त्रासदी झेलने के बाद केंद्र से न मिली कुछ खास मदद के बाद कांग्रेस दहाई के अंकों पर ही सिमट गई है और कांग्रेस क्‍लीन स्‍वीप कर आगे आई है।

सहम गई सपा

सहम गई सपा

मुलायम सिंह यादव की पार्टी सपा इन परिणामों को देख कर सहम जरूर गई होगी। क्‍योंकि भाजपा ने उसी के गढ़ में उसे पटखनी दी है।

ममता बनर्जी हैं 'शेर'

ममता बनर्जी हैं 'शेर'

'दीदी' का जादू सिर चढ़कर बोला और मोदी 'लहर' नहीं चल पाई।

Comments
English summary
In Lok Sabha Election 2014 BJP won the majority of people and seats too. In few states Ruling party Congress did not open its account.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X