क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी के चिली पनीर में सोशल मीड‍िया ने लगाया तड़का

By Mayank
|
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 30 साल बाद देश में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला तो प्रत‍िक्रियाएं आना तो लाजिमी थीं। भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आए इस धुंआधार जनाधार को सोशल मीड‍िया ने तहे दिल से सम्मान दिया है, चुटकी ली है और प्रत‍िक्रियाएं देने का साधन बना है। आइए ऐसी ही कुछ प्रत‍िक्रियाएं व तस्वीरें हम आपको ट‍ि्वटर की सैर करवाते हैं और दिखाते हैं अजब-गजब रंग -

सुषमा लाएंगी सुशासन

सुषमा स्वराज ने जीत के बाद कहा कि यह भाजपा की जीत नहीं, बल्क‍ि लाखों कार्यकर्ताओें की मेहनत का मीठा फल है। हालांकि आडवाणी ने जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को नहीं दिया है।

पीछे रहा 'विश्वास'

अमेठी की जनता ने कुमार पर 'विश्वास' नहीं किया है और वे उम्मीद से भी नीचे रहे हैं। कव‍िताएं और धुआंधार जन संपर्क विश्वास को अमेठी को सत्ता तक नहीं पहुंचा पाया है।

'अच्छे दिन'

'अच्छे दिन' आने वाले हैं के नारे के साथ बीजेपी ने सत्ता संभाली तो शुरु हो गया जश्न का दौर। अब हर कोई बस 'कमल' के रंग में रंगा है। जहां देखो, वहां बस 'भगवा' रंग की ही बहार है।

बाबू भैया की सीख

फिल्मी दुन‍िया के परेश रावल अब राजनीत‍ि के धुरंधर बन गए हैं। अपने ट्वीट में उन्हेांने कितनी सादगी और बेबाकी से विपक्ष‍ियों पर निशाना साधा है।

योगेंद्र यादव को हार का 'गुड़'

गुड़गांव की जनता ने योगेंद्र यादव को जीत का गुड़ नहीं ख‍िलाया है। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि यादव की गुड़गांव की सीट पक्की है। नतीजों में जनता की जीत हुई और सारी कयासबाज‍ियां पीछे छूट गईं।

रवीश का ट्वीट

वर‍िष्ठ और चर्च‍ित पत्रकार रवीश कुमार भी इस चुनावी घमासौन में वापस ट‍ि्वटर पर लौट आए। उन्होंने लोकतंत्र के इस उत्सव की पूर्णाहुत‍ि पर व्यंग्य किया।

मुलायम के गढ़ का हाल

मुलायम स‍िंह का गढ़ रहा यूपी, इस बार नए दौर से गुजरा। यूपी की राजनीत‍ि में दिलचस्पी रखने वाले मतदाताओं ने खुद को कुछ ऐसी तस्वीर से बयां किया।

विनोद में रहे 'विनोद'

विनोद खन्ना भी राजनीत‍ि के रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने आम आदमी की तरह आज का उत्सव मनाया और मुस्कराते हुए जनता को शुक्रिया अदा किया।

कुमार विश्वास ने दी शुभकामनाएं

नरेंद्र मोदी की जीत पर विपक्षी भी उत्साह‍ित हैं। इसी क्रम में कुमार विश्वास ने भी मोदी को जीत की शुभकामनाएं दीं। विश्वास ने उम्मीद की कि मोदी देश से किए गए वादे पूरे करेंगे।

जीत के 'लड्डू'

बीजेपी ने जीत की खुशी में लड्डुओं की तैयारी पहले से ही कर ली थी, जैसे ही जीत पर‍िणाम घोष‍ित होने की औपचार‍िकताएं पूरी हुईं, वैसे ही सभी का मुंह मीठा करवाया जाने लगा।

Comments
English summary
Social media is also with Narendra Modi and entire Election Function and has become a big source of expression.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X