क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब तक 52 देशों में दी ओमिक्रॉन ने दस्तक, 246 केसों के साथ शीर्ष पर ब्रिटेन, इस नंबर पर भारत

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के सबसे खतरनाक ओमिक्रॉन वेरिएंट ने अब तक 52 देशों में अपनी दस्तक दे दी है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 6 दिसंबर। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के सबसे खतरनाक ओमिक्रॉन वेरिएंट ने अब तक 52 देशों में अपनी दस्तक दे दी है। यह बड़ी तेजी से दुनिया को अपनी जद में ले रहा है। जानकारी के मुताबिक 246 मामलों के साथ ब्रिटेन ओमिक्रॉन के केसों की संख्या के मामले में शीर्ष स्थान पर है। 228 मामलों के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे, 50 मामलों के साथ जिम्बाब्वे तीसरे, 40 मामलों के साथ अमेरिका चौथे और 33 मामलों के साथ घाना पांचवें नंबर पर है।

omicron

वहीं ओमिक्रॉन के 21 मामलों के साथ भारत इस सूची में 13वें स्थान पर है। भारत में ओमिक्रॉन का पहला मामला गुरुवार को कर्नाटक में सामने आया था, इसके बाद गुजरात और फिर महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले मिले। कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई राज्यों ने टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ा दिया है, इसके अलावा वेरिएंट को लेकर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। रविवार को महाराष्ट्र के पुण में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 7 नए मामले सामने आये। जबकि जयपुर में कोरोना के 9 मामले सामने आ चुके हैं। जयपुर में जिन लोगों में ओमिक्रॉन के लक्षण मिले हैं वे सभी एक ही शादी समारोह में शामिल हुए थे। वहीं दिल्ली में भी एक 30 वर्षीय शख्स ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है जिसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Recommended Video

Omicron Variant: क्या Air से भी फैल रहा ओमिक्रॉन वेरिएंट, जानिए क्या है सच ? | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें: पीएम रामबाण सुरक्षा योजना के तहत नागरिकों को कोरोना के इलाज के लिए मिल रहे 4000 रुपए, जानें इस दावे का सच

तमिलनाडु सरकार ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के मद्देनजर घर-घर टीकाकरण अभियान शुरू किया है। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य नए वेरिएंट को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि महामारी पर अंकुश लगाने के लिए टीके की बूस्टर खुराक की आवश्यकता है या नहीं, इस पर राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र को भी विभिन्न राज्यों में विदेश से आने वाले मरीजों पर सख्त रुख अपनाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि हमारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 8306 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं इस दौरान देश में 211 मौतें हुईं। वर्तमान में देश में कोरोना के 98,416 सक्रिय मामले हैं।

English summary
So far, Omicron has knocked in 52 countries, Britain on top with 246 cases, India at this number
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X