क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पर्दे पर सबको 'खामोश' करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा शूट पर आते थे लेट, 'बैडमैन' ने खोले कई राज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इस वक्त चुनावी पारा अपनी चरम अवस्था पर है, आज देश की 95 लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने आज सपा पार्टी की ओर लखनऊ में नामांकन कर दिया है, वो अब सपा की ओर से लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा के कद्दावर नेता और देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।

शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा शूट पर आते थे लेट: गुलशन ग्रोवर

शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा शूट पर आते थे लेट: गुलशन ग्रोवर

भाजपा से उपेक्षित शत्रुघ्न सिन्हा आज कल एक भी मौका पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर तंज कसने का नहीं छोड़ते हैं, उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा को सिर्फ दो लोग चला रहे हैं, जहां वो बीजेपी को लेकर तरह-तरह के खुलासे कर रहे हैं तो वहीं उन्हें लेकर भी उनके कुछ पुराने फिल्मी साथियों ने भी कुछ खुलासे किए हैं। जी हां, यहां बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के 'बैडमैन' यानी कि गुलशन ग्रोवर की, जो कि सोनी के हिट शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में मेहमान बनकर आए थे।

यह भी पढ़ें: राज बब्बर ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा-जब रंगे हाथों पकड़े गए तो अलापने लगे 'पिछड़ा' रागयह भी पढ़ें: राज बब्बर ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा-जब रंगे हाथों पकड़े गए तो अलापने लगे 'पिछड़ा' राग

'लेटलतीफी की वजह से काफी बदनाम थे शत्रुघ्न सिन्हा'

'लेटलतीफी की वजह से काफी बदनाम थे शत्रुघ्न सिन्हा'

गुलशन ग्रोवर ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी लेटलतीफी की वजह से काफी बदनाम थे, शूट 10 बजे का होता तो वो शाम को 5 बजे आया करते थे, गुलशन ग्रोवर ने कपिल के शो में एक किस्सा भी शेयर किया, उन्होंने कहा कि एक फिल्म में मैं और वो दोनों साथ काम कर रहे थे, एक दिन वो 10 बजे की जगह 12 बजे आए शूट के लिए , मैंने उस वक्त एक और फिल्म साइन की हुई थी, जहां मुझे 2 बजे के बाद पहुंचना होता था लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से मैं वहां पहुंच नहीं पाया।

'शत्रुघ्न सिन्हा को वक्त पर काम करने में था परहेज'

'शत्रुघ्न सिन्हा को वक्त पर काम करने में था परहेज'

तो मैंने जाकर उनसे प्रार्थना की क्या वो कल टाइम से आ जाएंगे, तो उस वक्त तो उन्होंने हां बोल दिया लेकिन वो अगले दिन दो घंटे के बजाय 5 घंटे लेट आए और मैं फिल्म की शूट पर नहीं जा पाया, मुझे उस वक्त बहुत बुरा लगा था,फिर रात में शत्रुघ्न सिन्हा का मेरे पास फोन आया कि गुलशऩ मैं तुम्हें 4-5 फिल्में और दिलवा दूंगा लेकिन प्लीज मुझे जल्दी या टाइम पर आने को ना कहो। गुलशन ग्रोवर वाला एपीसोड इस शनिवार यानी कि 20 अप्रैल को सोनी एंटरटेनमेट चैनल पर रात 9.30 पर प्रसारित होगा।

शत्रुघ्न सिन्हा का रिपोर्ट कार्ड संसद में भी अच्छा नहीं

शत्रुघ्न सिन्हा का रिपोर्ट कार्ड संसद में भी अच्छा नहीं

वैसे आपको बता दें कि रूपहले पर्दे पर सबको 'खामोश' करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा का रिपोर्ट कार्ड पिछले पांच सालों में संसद में भी अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने एक भी सवाल संसद में नहीं पूछा है। वैसे इस बार वो कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से चुनावी मैदान में हैं, उनके खिलाफ भाजपा के दिग्गज नेता रवि शंकर प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं। वैसे जब से पटना साहिब संसदीय सीट अस्तित्व में आई है, तब से ही शत्रुघ्न सिन्हा यहां से सांसद हैं, देखते हैं इस बार वो जीत की हैट्रिक पूरी कर पाते हैं या नहीं।

यहां पढ़ें: लोकसभा चुनाव का विशेष कवरेज

Comments
English summary
GulshaN Grover speaks on Shatrughan Sinha at Kapil sharma Show, he said that GulshaN Grover speaks on Shatrughan Sinha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X