क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील फली एस नरीमन बोले, संस्था का बचाव करने में नाकाम रहे CJI दीपक मिश्रा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जाने-माने न्यायवादी और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील फली एस नरीमन ने 'God Save the Hon'ble Supreme Court' नाम से एक किताब लिखी है। ये किताब जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इस किताब की लॉन्चिंग से पहले फली एस. नरीमन ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वो संस्था का बचाव करने में असफल रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कॉलेजियलिटी में कमी की ओर इशारा किया। फली एस. नरीमन सीएनएन-न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू में ये बातें कही हैं। जनवरी में सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुद्दे पर बोलते हुए वरिष्ठ वकील ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश को उन जजों से मुलाकात करनी चाहिए थी। जजों की ओर से जो भी सवाल उठाए गए थे उस पर चर्चा करनी चाहिए थी।

<strong>इसे भी पढ़ें:- बुराड़ी केस: रजिस्टर से खुलासा, 'आत्मा' कहती थी बच्चे मोबाइल-टीवी से दूर रहें! </strong>इसे भी पढ़ें:- बुराड़ी केस: रजिस्टर से खुलासा, 'आत्मा' कहती थी बच्चे मोबाइल-टीवी से दूर रहें!

लॉन्च होने वाली वरिष्ठ वकील फली एस. नरीमन की किताब

लॉन्च होने वाली वरिष्ठ वकील फली एस. नरीमन की किताब

सीएनएन-न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील फली एस. नरीमन ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया वास्तव में एक बेंच का गठन करेंगे और न्यायमूर्ति जे चेलेश्वर के साथ सद्भावना वापस लाने और विवाद को शांत करने पर चर्चा करेंगे। नरीमन ने कहा कि उन्होंने हाल में हुए सुप्रीम कोर्ट के जजों के विवाद पर अपनी किताब में एक पूरा चैप्टर लिखा है। जिसमें एक ओर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे तो वहीं दूसरी ओर चार वरिष्ठ जज थे।

बुक का टाइटल है 'God Save the Hon’ble Supreme Court'

बुक का टाइटल है 'God Save the Hon’ble Supreme Court'

इंटरव्यू के दौरान जब फली एस. नरीमन से पूछा गया कि उनकी किताब का टाइटल क्या हाल की घटनाओं से प्रेरित है तो वरिष्ठ वकील ने कहा कि हां, काफी हद तक! वही सारे प्वाइंट हैं। इस विवाद ने जनता के दिमाग में कई सारे शक पैदा कर दिए। उन लोगों को परेशानी हुई जो सुप्रीम कोर्ट से काफी उम्मीद करते हैं। अगर चार जजों ने कुछ कहा, सीजेआई ने कुछ और कहा और अन्य लोग कुछ नहीं कह रहे। इस सबसे जनता क्या समझेगी?

SC के चार जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया जिक्र

SC के चार जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया जिक्र

फली एस. नरीमन ने कहा कि मैं उम्मीद कर रहा था सीजेआई दीपक मिश्रा, जस्टिस जे चेलमेश्वर से मिलेंगे और बात करेंगे। उनसे ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले अन्य जजों से भी मुलाकात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 'कॉलेजिएलिटी में कमी है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- फेक न्यूज पर लगाम के लिए WhatsApp का बड़ा ऐलान, उठाया ये कदम </strong>इसे भी पढ़ें:- फेक न्यूज पर लगाम के लिए WhatsApp का बड़ा ऐलान, उठाया ये कदम

Comments
English summary
Senior Supreme Court lawyer Fali S Nariman said CJI Dipak Misra “may not” have been able to defend institution.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X