क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमृतसर रेल हादसा: CCTV में हादसे के बाद भगता दिखा रावण दहन का आयोजक सौरभ मदान

Google Oneindia News

अमृतसर। दशहरे के मौके पर रावण दहन के आयोजन के दौरान अमृतसर में हुए रेल हादसे में अभी तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए है। इस मामले की जांच पड़ताल के बीच यह खबर सामने आ रही है कि, रावण दहन का आयोजन कराने वाला कांग्रेस पार्षद का बेटा सौरभ मदान मिट्ठू हादसे के बाद से फरार चल रहा है। उसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह हादसे बाद अपनी एसयूवी से घटनास्थल से भागता दिख रहा है।

सौरभ मदान मिट्ठू ही रामलीला का मुख्य आयोजक था

सौरभ मदान मिट्ठू ही रामलीला का मुख्य आयोजक था

हादसे के बाद से पंजाब पुलिस आयोजक सौरभ मदान की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक कांग्रेस नेता का बेटा सौरभ मदान मिट्ठू ही रामलीला का मुख्य आयोजक था। वह हादसे के बाद से फरार है। वहीं सामने आये सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जोड़ा फाटक में रामलीला का आयोजक सौरभ मदान मिट्ठू घटना के तुरंत बाद अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गया। यह वीडियो एनडीटीवी द्वारा जारी किया गया है।

लोगों ने सौरभ के घर पर किया पथराव

लोगों ने सौरभ के घर पर किया पथराव

इस सीसीटीवी फुटेज में भी देख रहा हैं कि सौरभ के साथ दो लोग पहले सड़क पर भागते नजर आते हैं, फिर पीछे से एक गाड़ी आती है, उसमें सौरभ बैठता है और वहां भाग निकलता है। बताया जा रहा है कि, घटना के बाद से रामलीला आयोजक सौरभ मदान मिट्ठू के घर पर ताला लटका हुआ है। उसके परिवार के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं। हादसे से नाराज कुछ लोगों ने शनिवार को सौरभ मदान के घर पर हमला किया। पथराव कर उसके घर की खिड़कियाों के शीशे तोड़ दिए।

पिता-पुत्र परिवार के अन्य लोगों के साथ घटना के बाद से ही फरार

मुख्य आयोजक सौरभ मदन मिट्ठू वार्ड 29 के पार्षद विजय मदन का पुत्र है। दोनों पिता-पुत्र परिवार के अन्य लोगों के साथ घटना के बाद से ही फरार हैं। शनिवार को कुछ गुस्साए लोगों ने पार्षद के घर पर तोड़ा-फोड़ी की थी। उनके घर पर पुलिस जवान तैनात किये गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।

<strong>अमृतसर ट्रेन हादसा: इमरजेंसी ब्रेक लगाए, हॉर्न भी बजाया, ड्राइवर अरविंद कुमार ने दर्ज कराया लिखित बयान</strong>अमृतसर ट्रेन हादसा: इमरजेंसी ब्रेक लगाए, हॉर्न भी बजाया, ड्राइवर अरविंद कुमार ने दर्ज कराया लिखित बयान

Comments
English summary
Saurabh Madan Mithu who organised Dussehra bash caught on camera fleeing his home Amritsar Train Accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X