क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शशिकला बोलीं- 'हमने ऐसे 1000 पन्नीरसेल्वम देखे हैं'

शशिकला ने अपने समर्थकों का संबोधन करने के दौरान तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता का संदर्भ देते हुए कहा- 'पिछले 33 सालों में हम दोनों ने सब कुछ देखा है।'

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

चेन्नई। वीके शशिकला ने सोमवार को अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा- 'हमने ऐसे 1000 पन्नीरसेल्वम देखे हैं... मैं डरती नहीं हूं।' उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता का संदर्भ देते हुए कहा- 'पिछले 33 सालों में हम दोनों ने सब कुछ देखा है।' 61 वर्षीय शशिकला ने अपने समर्थकों को पोज गार्डन स्थित घर में संबोधित किया। इसी घर में वह जयललिता के साथ रही थीं और वहीं पर रह रही हैं। आपको बता दें कि शशिकला को तमिलनाडु के गवर्नर सी विद्यासागर राव की तरफ से मुख्यमंत्री पद को संभालने का आमंत्रण आना है, लेकिन अभी तक आया नहीं है।

शशिकला बोलीं- 'हमने ऐसे 1000 पन्नीरसेल्वम देखे हैं'
ये भी पढ़ें- चुनावों के बीच में एग्जिट पोल पर सख्‍त हुआ चुनाव आयोग, कहा नियमों का हुआ उल्‍लंघन

इससे पहले पिछले दो दिनों में शशिकला चेन्नई के नजदीक स्थित गोल्डन बे रिसॉर्ट गई थीं। वहां पर उन्होंने एआईएडीएमके कई विधायकों से चर्चा की, जिन्होंने पिछले हफ्ते पन्नीरसेल्वम द्वारा किए गए विद्रोह के बाद शशिकला को समर्थन किया है। इस रिसॉर्ट में जनता और मीडिया के जाने पर रोक लगा दी गई थी। शशिकला ने विधायकों से बात करने के बाद प्रेस के सामने आकर कहा था कि किसी भी विधायक को बंधक नहीं बनाया गया था। चेन्नई पुलिस ने भी एक कोर्ट के कहा है कि रिसॉर्ट में करीब 120 विधायक थे और किसी को भी जबरदस्ती वहां नहीं रखा गया था। रिसॉर्ट के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात था। ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव: मुस्लिम और दलित वर्ग को साधने से ही मिलती है प्रदेश की सत्ता, आंकड़े हैं गवाह

जब शशिकला से जयललिता पर चल रहे आय से अधिक संपत्ति के केस के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उसका समय आने दीजिए, उसे देख लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ इंतजार करिए और हमारा अगला कदम देखिए। वह बोलीं कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता अभी हमारा विरोध कर रहे हैं, लेकिन वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सकेंगे, मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। जब शशिकला से पूछा गया कि अगर उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाता है तो क्या वह इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगी, तो उन्होंने कहा कि वह फिलहाल इस पर काम कर रही हैं। उन्होंने यह साफ किया कि विरोधी पार्टियों के लोग अफवाह फैला रहे हैं कि हमने पार्टी के विधायकों को बंधक बनाकर रखा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।

Comments
English summary
sasikala said we have seen 1000 panneerselvam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X