क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Defence Expo 2018: रूस की हेलीकॉप्‍टर कंपनी की नजरें एक अहम डील पर

11 अप्रैल से तमिलनाडु के चेन्‍नई में डिफेंस एक्‍सपो का आयोजन हो रहा है। 11 अप्रैल से शुरू होकर यह कार्यक्राम 14 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान रूस की हेलीकॉप्‍टर्स होल्डिंग कंपनी भारत में अपने हेलीकॉप्‍टर्स के रख-रखाव को लेकर बातचीत करेगी। इस बार यह 10वां साल है जब डिफेंस एक्‍सपो का आयोजन हो रहा है।

Google Oneindia News

चेन्‍नई। 11 अप्रैल से तमिलनाडु के चेन्‍नई में डिफेंस एक्‍सपो का आयोजन हो रहा है। 11 अप्रैल से शुरू होकर यह कार्यक्राम 14 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान रूस की हेलीकॉप्‍टर्स होल्डिंग कंपनी भारत में अपने हेलीकॉप्‍टर्स के रख-रखाव को लेकर बातचीत करेगी। इस बार यह 10वां साल है जब डिफेंस एक्‍सपो का आयोजन हो रहा है। इस मेगा इवेंट में भारत के अलावा 47 देशों की कंपनियां शिरकत करेंगी। 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। रूस, भारत का न सिर्फ अहम रणनीतिक साझीदार रहा है बल्कि सेनाओं के पास मौजूद कई अहम हथियार रूस से ही आयात किए गए हैं।

defence-expo-2018-russia.jpg

नवंबर 2017 में हुई थी डील

भारत में मीडियम यूटिलिटी हेलीकॉप्‍टर्स जैसे एमआई 8/17 के अलावा समंदर के लिए अहम का-25, का-28 और का-31 को भारत ऑपरेट कर रहा है। देश में इस समय रूस में बने हेलीकॉप्‍टर्स की संख्‍या करीब 400 है। लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्‍टर्स का-226 को रूस और भारत मिलकर डेवलप करने वाले हैं। इसके अलावा एडवांस्‍ड एमआई-171A2 का प्रदशर्न भी डिफेंस एक्‍सपो में होगा। नवंबर 2017 को रूस की हेलीकॉप्‍टर्स कंपनी ने वेक्‍ट्रा ग्रुप के साथ एक कॉन्‍ट्रैक्‍ट किया था जिसके तहत एमआई-171A2 यूटिलिटी हेलीकॉप्‍टर को साल 2018 में सप्‍लाई किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक समझौते के दौरान बिक्री बाद सपोर्ट सिस्‍टम पर खासा ध्‍यान दिया जाएगा जिसके तहत हेलीकॉप्‍टर की रिपेयरिंग और इनका मॉर्डनाइजेशन शामिल है, इस पर खासा ध्‍यान दिया जाएगा। इसके अलावा रूस और भारत के ज्‍वाइंट वेंचर के तहत का-226T जिसे मई 2017 में रजिस्‍टर्ड किया गया था उसे भी एसेंबल करने पर जोर दिया जाएगा। एमआई-171A2 को जब से लॉन्‍च किया गया है तब से इसमें 80 से ज्‍यादा बदलाव किए जा चुके हैं। यह हेलीकॉप्‍टर वीके 2500पीएस03 इंजन की ताकत से लैस है। इसके एक नया रोटर सिस्‍टम इंस्‍टॉल किया गया है जो इसका सबसे खास फीचर बन गया है।

हिंदी में यह भी पढ़ें-Defence Expo 2018: क्यों आखिर चेन्‍नई है इस बार की फेवरिट लोकेशन हिंदी में यह भी पढ़ें-Defence Expo 2018: क्यों आखिर चेन्‍नई है इस बार की फेवरिट लोकेशन

Comments
English summary
Helicopters to hold negotiations at Defexpo on the maintenance of helicopters in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X