क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RSS के 9 सीनियर सदस्य हुए कोविड-19 से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती कराया गया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर मुख्यालय में नौ वरिष्ठ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी फुल टाइम स्वयंसेवक हैं और इनमें से ज्यादातर 60 साल या उससे अधिक उम्र वाले हैं। फिलहाल सभी को इलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि जो नौ लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से ज्यादार को डायबिटीज और बीपी की समस्या है। हालांकि सभी की हालत अभी स्थिर है और दवाई का असर भी हो रहा है।

Recommended Video

Coronavirus : Nagpur में RSS के 9 सीनियर सदस्य Corona Positive,अस्पताल में भर्ती | वनइंडिया हिंदी
rss, coronavirus, covid-19, rss senior members infected with covid-19, rss senior members coronavirus, nagpur, nagpur headquarter rss, आरएसएस, कोरोना वायरस, नागपुर, कोविड-19 आरएसएस

वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव भैयाजी जोशी भी इसी इमारत में रहते हैं, लेकिन फिलहाल यहां मौजूद नहीं हैं। एक अन्य सदस्य ने बताया कि इन्हें नौ सदस्यों के संक्रमित होने की जानकारी दे दी गई है। इसके साथ ही संक्रमित पाए गए सदस्यों में अधिकतर में कोई लक्षण ही दिखाई नहीं दिए हैं। आरएसएस मुख्यालय में बढ़ते मामलों को देखते हुए, इमारत के अंदर सभी कमरों सहित पूरे परिसर को सैनिटाइज करा दिया गया है।

इस बीच महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। मैं उन सभी लोगों से निवेदन करना चाहता हूं, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं कि एहतियात के तौर पर खुद की जांच कराएं। सभी सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।' उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुई हैं।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री और नागपुर से लोकसभा सदस्य नितिन गडकरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। नागपुर में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए इस महीने के बाकी दो सप्ताह में शनिवार और रविवार को यहां जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा। इसे बढ़ाए जाने का फैसला 30 सितंबर के बाद लिया जाएगा। इस बात की जानकारी यहां के मेयर संदीप जोशी ने दी है।

AIIMS के विशेषज्ञ का दावा- सही दिशा में जा रहा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

Comments
English summary
rss nine senior members infected with covid-19 in nagpur headquarters now hospitalised
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X