क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RSS समेत 19 संगठनों की जांच के आदेश पर भड़के गिरिराज, कहा- इतना सब कुछ बिना CM की इजाजत कैसै हुआ?

Google Oneindia News

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक पत्र सामने आया था जिसमें उन्होंने राज्य की पुलिस को निर्देश दिया था कि आरएसएस के तमाम पदाधिकारियों और संघ के 18 सहयोगी संगठनों के बारे में जानकारी जुटाई जाए। इस चिट्ठी के सामने आने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधा है।

भड़के गिरिराज, बोले- सुशील मोदी से पूछिए

भड़के गिरिराज, बोले- सुशील मोदी से पूछिए

इस मामले पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये सवाल सुशील कुमार मोदी से पूछा जाना चाहिए कि उनके सरकार में रहते हुए ये सब कैसे हुआ। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतना बड़ा फैसला आखिर सीएम नीतीश कुमार की अनुमति के बिना कैसे लिया गया? एक समाचार चैनल से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ये किसी को समझ नहीं आया कि क्या कारण था। जदयू बिहार में बीजेपी के साथ सरकार में है और संघ हमारा मातृ संगठन है।

ये भी पढ़ें: Karnataka Floor Test Live: राज्यपाल की डेडलाइन पार, बहस पूरी कराने पर अड़े विधानसभा स्पीकरये भी पढ़ें: Karnataka Floor Test Live: राज्यपाल की डेडलाइन पार, बहस पूरी कराने पर अड़े विधानसभा स्पीकर

नीतीश कुमार की मंशा पर उठाए सवाल

नीतीश कुमार की मंशा पर उठाए सवाल

गिरिराज सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी सरकार में हैं, ये उन्हीं से पूछा जाना चाहिए कि छानबीन की जरूरत क्यों पड़ी? गिरिराज सिंह पूरे प्रकरण पर बेहद खफा नजर आए। उन्होंने कहा कि इस घटना से लोगों में आक्रोश है और वे पूछ रहे हैं कि हम सरकार में हैं या सरकार के बाहर? उन्होंने पूछा कि इतना बड़ा फैसला बिना सीएम की अनुमति के कैसे हुआ, ये जांच का विषय है। गिरिराज सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने इस घटना का विरोध किया है।

संघ और उससे जुड़े 18 संगठनों की जानकारी जुटाने का मामला

संघ और उससे जुड़े 18 संगठनों की जानकारी जुटाने का मामला

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरएसएस का चरित्र पारदर्शी है और संघ के ऊपर इस तरह से नाजायज तरीके से छानबीन सही नहीं है। दोहरी सदस्यता के मुद्दे पर अटल बिहारी वाजपेयी ने इस्तीफा दे दिया था, संघ के सवाल पर कोई समझौता नहीं हो सकता है। संघ और सहयोगी संगठनों के बारे में जानकारी मांगे जाने के मुद्दे पर विवाद बढ़ता जा रहा है। बिहार की आरएसएस यूनिट ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने उठाया है। संघ के पदाधिकारियों द्वारा गृहमंत्री अमित शाह के संज्ञान में इस मुद्दे को लाते हुए उनसे हस्तक्षेप की मांग की गई है।

Comments
English summary
rss information collection: giriraj singh attacks sushil modi and nitish kumar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X