क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिपोर्ट में दावा- भारत के गांवों में बढ़ रही है गरीबी, बिहार-झारखंड की स्थिति खराब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा रहा है 'सबका साथ, सबका विकास' लेकिन हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की एक रिपोर्ट में सरकार के लिए बुरी खबर सामने आई है। गरीबी हर चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का अहम मुद्दा रहता है लेकिन सरकार आने के बाद उन्हीं गरीबों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। हाल ही में देश में गरीबी को लेकर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने एक रिपोर्ट जारी की है जो चिंताजनक है।

शहरी गरीबी में आई कमी

शहरी गरीबी में आई कमी

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ सालों से बिहार, झारखंड, और ओडिशा में ग्रमीण गरीबी वृद्धी दर में तेजी दर्ज की गई है। भारत में 1980 के दशक में चलाई गई उच्च विकास प्रक्षेपवक्र से गरीबी दर में लगातार गिरावट आई है लेकिन कुछ वर्षों से इसमें फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वर्ष 2011 से 2012 के बीच ग्रमीण गरीबी में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धी हुई जबकि इसी समय अंतराल में शहरी ग्रमीण गरीबी 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

दक्षिणी राज्यों में कम गरीब

दक्षिणी राज्यों में कम गरीब

एनएसओ रिपोर्ट के मुताबिक पिछले आधे दशक में ग्रामीण गरीबी काफी बढ़ी है जबकि शहरों में गरीबों की सख्या कम हुई है। गांव के गरीबों की बात करें तो वर्ष 2017 से 2018 के बीच इनकी संख्या बढ़कर 23 फीसदी तक पहुंच गई हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 3 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे आ गए हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बताया कि जांच में हमने पाया कि राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग राज्यों में गरीबी दर में अंतर है। पिछले कुछ वर्षों में पूर्व और उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में गरीबी में तेजी देखी गई है, जबकि दक्षिणी राज्यों (कर्नाटक को छोड़कर) में गरीबी की दर में कमी आई है।

बिहार सहित इन राज्यों में बढ़ी गरीबी

बिहार सहित इन राज्यों में बढ़ी गरीबी

अकेले बिहार में ही वर्ष 2011-12 और 2017-18 के बीच गरीबी में सबसे बड़ी वृद्धि देखी गई, जिसमें गरीबी दर 17 प्रतिशत बढ़कर 50.47 प्रतिशत हो गई। बाकि बड़े राज्यों की बात करें तो झारखंड (8.6 प्रतिशत), ओडिशा (8.1 प्रतिशत) और कई अन्य राज्यों में गरीबी दर वृद्धी में तेजी देखी गई है। बता दें कि, गरीबी दर से तात्पर्य उस आबादी के हिस्से (प्रतिशत) से है जो गरीबी रेखा से नीचे है। झारखंड और ओडिशा दोनों का 40 प्रतिशत से अधिक गरीबी रेखा से नीचे आता है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या पर क्या चाहते हैं देश के 99% मुसलमान ? मुस्लिमों के सबसे बड़े संगठन का ये है दावा

Comments
English summary
Report claims Poverty is increasing in villages of India Bihar-Jharkhand situation deteriorated
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X