क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्नी के बाद रेमो ने भी सलमान खान को बोला Thank You, कहा-आप सच में भाईजान हैं

Google Oneindia News

Remo D'Souza: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर डायरेक्टर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कभी हीरो के पीछे ग्रुप में डांस करने वाले रेमो ने इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया है वह कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है। इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान की बदौलत रेमो ने कुछ अच्छे दोस्त भी बनाए हैं और खुद रेमो इस बात को स्वीकार करते हैं कि मुश्किल वक्त पर उन्होंने उनका साथ दिया है। कुछ इसी तरह का एक वाकया रेमो डिसूजा ने साझा किया है जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। बता दें कि रेमो ABCD: Any Body Can Dance, Race 3 और Street Dancer 3D जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।

मुश्किल वक्त में सलमान ने दिया साथ

मुश्किल वक्त में सलमान ने दिया साथ

दरअसल एक बार जब रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पड़ा था तो उनका पूरा परिवार सदमे में आ गया था। रेमो कहते हैं कि जब लोगों को पता चला कि मुझे दिल का दौरा पड़ा है तो लोगों को इसपर यकीन नहीं हो रहा था। यहां तक कि मैं खुद भी चकित था, लेकिन अब मैं खुश हूं कि अब मैं स्वस्थ्य हूं, डॉक्टरों ने मेरे दिल का परीक्षण किया है और बताया कि अब वह सामान्य स्थिति में है। जिस दिल रेमो को दिल का दौरा पड़ा था, उस दिन को याद करते हुए रेमो ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ दिलचस्प यादें साझा की हैं कि कैसे मुश्किल के वक्त में सलमान खान ने उनकी मदद की थी।

अचानक से दर्द हुआ

अचानक से दर्द हुआ

रेमो बताते हैं कि वो और दिन की तरह की सामान्य दिन था, मैंने अपना नाश्ता किया और जिम चला गया। मैं और मेरी पत्नी एक ही जिम ट्रेनर की निगरानी में वर्कआउट करते हैं। मेरी पत्नी पहले से ही जिम में थी, मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। तबतक मैं थोड़ा ट्रेडमिल और स्ट्रेचिंग वगैरह कर रहा था। तभी मैं शांत बैठ गया और अपनी बारी का इंतजार करने लगा, जैसे ही मेरी पत्नी लिजले ने अपना वर्कआउट खत्म किया तो मैं उठा लेकिन तभी मेरे सीने में दर्द होने लगा। मुझे लगा कि शायद यह एसिडिटी की वजह से हो तो मैंने पानी पीया, लेकिन बावजूद इसके दर्द नहीं गया।

स्मार्ट वॉच देखकर मेरी पत्नी को हुआ अंदाजा

स्मार्ट वॉच देखकर मेरी पत्नी को हुआ अंदाजा

रेमो ने बताया कि जब दर्द नहीं गया तो मैंने अपने ट्रेनर से कहा कि आज का ट्रेनिंग कैंसल करना चाहिए। इसके बाद जब मैं और लिचले लिफ्ट में गए तो मैंने लिफ्ट का बटन दबाया और बैठ गया। लिफ्ट से निकलते ही मैं खांसने लगा। तभी मेरी पत्नी ने मेरी स्मार्ट वॉच को देखा जिसपर हार्टबीट ईसीजी वगैरह दिख रहा था और पूछा कि क्या मैं ठीक नहीं हूं। इसके बाद जब हम अस्पताल पहुंचे। यह ऐसा दर्द था जिसे मैंने अपने जीवन में कभी महसूस नहीं किया था। अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि यह बड़ा हार्ट अटैक था।

बहुत ही डरावना अनुभव था

बहुत ही डरावना अनुभव था

अपने अनुभव को साझा करते हुए रेमो ने बताया कि यह मेरी जिंदगी का सबसे डरावना अनुभव था, मुझे बताया गया कि मेरी दाईं धमनी 100 फीसदी बंद है। सामान्य तौर पर जब किसी को दिल का दौरा पड़ता है तो इंसान का दिल 55 फीसदी काम कर रहा होता है लेकिन मेरी दिल 25 फीसदी ही काम कर रहा था। ये मेरे साथ कैसे हो गया, मैं हमेशा अपने शरीर को चेक करता रहता हूं, संभव है कि यह अनुवांशिक हो, अधिक तनाव या फिर प्री वर्कआउट सेशन की वजह से हो। डॉक्टर इसकी वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि आखिर ये क्यों हुआ।

बदल दी दिनचर्या

बदल दी दिनचर्या

अपनी डाइट के बारे में रेमो कहते हैं कि कई लोग स्टेरॉयड लेते हैं, लेकिन मैं नैचुरल डाइट पर विश्वास करता हूं। एक महीने के लिए खाने पर पूरी तरह से पाबंदी है, मैं बिल्कुल तेल के बिना, बिना नमक का और बिना सुगर का खाना खा रहा हूं। एक बार मेरा दिल 50 फीसदी तक ठीक से काम करने लगे तो स्थिति सामान्य हो जाएगी, फिलहाल मेरा दिल 40 फीसदी काम कर रहा है। तबतक मैं कोई वर्कआउट, जिम, ड्राइविंग, काम वगैरह नहीं करूंगा। कम से कम दो महीने आराम करूंगा।

मेरी पत्नी मेरी सेंटा है

मेरी पत्नी मेरी सेंटा है

रेमो कहते हैं कि मुझे लगता है कि तमाम लोगों की दुआओं की वजह से मैं बच गया, जिंदगी में मुझे लगता है कि एक ही जीवन है जीने के लिए। जब मैं अस्पताल में था तो मैंने आंखें बंद की और सोचा अगर मैं चला जाता तो, लोग मुझे कुछ दिन याद रखते फिर भूल जाते, तब मुझे महसूस हुआ कि जीवन अनमोल तोहफा है। जीवन में सबसे जरूरी आपका परिवार होता है, मैं अपनी पत्नी को सैंटा क्लॉज कहता हूं जोकि मेरे मुश्किल के समय मेरे साथ हमेशा रही। रेमो ने बताया कि जब वह अस्पताल में थे तो सलमान खान ने उनकी काफी मदद की।

सलमान खुद डॉक्टर से करते थे बात

सलमान खुद डॉक्टर से करते थे बात

सलमान के बारे रेमो कहते हैं कि हम एक दूसरे से ज्यादा बात नहीं करते हैं, मैं उन्हें यस सर, ओके सर ही कहता हूं। लेकिन मेरी पत्नी उनके करीब है। जब मैं अस्पताल में भर्ती हुआ तो मेरी पत्नी ने सलमान को फोन किया, इसके बाद सलमान लगातार अस्पताल और डॉक्टरों के संपर्क में थे। छह दिन तक मैं अस्पताल में था, इस दौरान सलमान ने सुनिश्चित किया कि मेरा ठीक से ध्यान रखा जाए। वह व्यक्तिगत रूप से डॉक्टर से बात करते थे। बता दें कि इससे पहले रेमो की पत्नी ने सलमान की तारीफ करते हुए उन्हें मसीहा बताया था।

इसे भी पढ़ें- UK से लौटी एंग्लो-इंडियन महिला में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, आइसोलेशन सेंटर से से भागकर पहुंची थी घरइसे भी पढ़ें- UK से लौटी एंग्लो-इंडियन महिला में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, आइसोलेशन सेंटर से से भागकर पहुंची थी घर

Comments
English summary
Remo D’Souza reveals how he got major heart attack and Salman Khan helped him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X