क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रामायण के लक्ष्मण ने खोला राज, पहली बार रावण को देख हुई थी निराशा, सोचा था..

Google Oneindia News

दिल्ली। रामायण में अपने निभाए लक्ष्मण के किरदार के लिए मशहूर एक्टर सुनील लहरी ने इस धारावाहिक से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए हैं। सुनील ने बताया है कि जब रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदा को उन्होंने देखा था तो कहा था कि ये आदमी इस रोल को नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि जब वो गेटअप में आए और उन्होंने एक्टिंग की तो उन्हें लगा कि ये तो कमाल हैं।

लगा, नहीं कर पाएंगे रावण का रोल

लगा, नहीं कर पाएंगे रावण का रोल

सुनील ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सुनील इसमें कह रहे हैं, हम लोग शूटिंग कर रहे थे तो मैंने देखा एक शख्स आया है। मैं जानता नहीं था तो लगा कोई मेहमान होगा। जब मुझे पता चला कि ये रावण के रोल के लिए आए हैं और इनका नाम अरविंद त्रिवेदी है तो लगा कि ये ठीक चुनाव नहीं होगा। लहरी कहते हैं रावण एक बड़ा भारी नाम और सामने भला सा आदमी तो लगा कि कैसे ये फिट होंगे।

गेटअप में आए तो देखता रह गया

सुनील कहते हैं कि जब रावण के गेटअप में अरविंद आए तो उन्होंने कहा कि ये तो कमाल है। ये वो आदमी है ही नहीं जो अभी बाहर बैठा था। वो रावण के गेटअप में बिल्कुल अलग ही होते थे। जिस आत्मविश्वास से उन्होंने रोल किया, हम सब बस देखते थे। सुनील ने बताया कि इसके बाद उन्हें पता चला कि वो तो गुजरात के एक बहुत बड़े स्टार हैं। उन्होंने गुजरात में बहुत फिल्मों में काम किया है।

रावण का रोल करने की चाह

रावण का रोल करने की चाह

हाल ही में सुनील ने ये भी कहा था कि उन्हें रावण का रोल काफी पसंद है। अगर वो लक्ष्मण नहीं बने होते तो रावण का किरदार निभाना पसंद करते। हाल ही मेंस रामायण फिर से दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ है जिसके बाद इसमें काम करने वाले एक्टर भी चर्चा में हैं। सुनील इन दिनों सोशल मीडिया पर रामायण के समय के किस्से साझा कर रहे हैं।


'कुछ छुपाने के लिए नहीं पहनी ये ड्रेस', अपनी फोटो के इस तरह इस्तेमाल पर भड़कीं अभिनेत्री मानवी

Comments
English summary
Ramayan laxman Sunil Lahri says hewas disappointed when he found Arvind Trivedi playing Raavan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X