क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राकेश रोशन ने साझा किया कैंसर के खिलाफ अपनी जंग का अनुभव, बोले-थोड़ा डर गया था

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने कैंसर के खिलाफ अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की है। अपनी इस लड़ाई के अनुभव को साझा करते हुए राकेश रोशन ने कहा कि यह सब एक फफोले से शुरू हुआ। मेरे डॉक्टर ने तमाम दवाएं दी, बावजूद इसके वह सही नहीं हो रहा था, यह काफी छोटा था, इसमे ना तो दर्द होता था और ना ही खुजली। एक दिन मैं अपने दोस्त से मिलने के लिए गया जोकि हिंदुजा अस्पताल में था। उस वक्त मैंने ईएनटी डॉक्टर के रूम के बाहर एक बोर्ड देखा।

 यूं पता चला कैंसर के बारे में

यूं पता चला कैंसर के बारे में

मैं जब उस डॉक्टर से यूं ही मिलने पहुंचा तो उन्होंने मुझे बायोस्पी कराने की सलाह दी। मुझे नहीं पता, लेकिन जिस तरह से यह फफोला हुआ था उसी दिन से मुझे इस बात का अंदाजा हो रहा था कि मुझे कैंसर है। मैं रितिक के घर पर था, जब मुझे फोन आया कि बायोस्पी की जांच सकारात्मक आई है। 15 दिसंबर 2018 को मुझे यह जानकारी मिली थी। जब राकेश रोशन से पूछा गया कि उस वक्त रितिक की क्या प्रतिक्रिया ता तो उन्होंने बताया कि यह सब हमारे लिए नया नहीं था। लिहाजा हमने डॉक्टर से संपर्क किया और इसका इलाज कराने का फैसला लिया। मैं कभी भी अवसाद में नहीं गया, जिंदगी को जिया, कैंसर बस एक बड़ा गेम है।

काफी मुश्किल दौर देखा है

काफी मुश्किल दौर देखा है

राकेश रोशन ने बताया कि उनके परिवार ने काफी मुश्किलों का दौर देखा है, लेकिन बावजूद इसके हम कभी भी हिले नहीं। उन्होंने बताया कि मैं कुछ डर जरूर गया था। जब मुझे पता चला कि मेरी जीभ में कैंसर है और उसमे कट लगाने के बाद ग्राफ्टिंग की जाएगी तो मैंने कहा कि मैं यह सब नहीं कराना चाहता हूं। जीभ में कैंसर होना सबसे मुश्किल जगह है। आप पानी भी नहीं पी सकते हैं, मैंने मुश्किल के वो 2-3 महीने गुजारे हैं। इस दौरान मेरा वजन 10 किलोग्राम गिर गया, लेकिन बाद में मैंने 3 किलोग्राम वजन बढ़ाया था।

अब ठीक हो रहा हूं

अब ठीक हो रहा हूं

कैंसर के इलाज के चलते मैं काफी कमजोर हो गया था। आपकी अच्छी कोशिकाएं भी मरने लगती हैं। लेकिन अब मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैंने जिम जाना शुरू कर दिया है और हर रोज 90 मिनट वर्कआउट करता हूं। मेरा पर्सनल ट्रेनर मेरे घर आता है, मेरी ताकत भी बढ़ रही है, लेकिन फिर भी पूरी तरह से ठीक होने में मुझे कम से कम छह महीने और लगेंगे। राकेश रोशन ने बताया कि जब मेरी कीमोथेरेपी चल रही थी तो वो लोग 4-5 घंटे लेते थे। मेरा ऑपरेशन एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में हुआ था। राकेश रोशन ने बताया कि जल्द ही वह क्रिश-4 की शूटिंग शुरू करेंगे।

इसे भी पढ़ें- अपनी सेहत को लेकर बोले अमिताभ बच्चन, 'डॉक्टरों ने काम नहीं करने की सलाह दी'इसे भी पढ़ें- अपनी सेहत को लेकर बोले अमिताभ बच्चन, 'डॉक्टरों ने काम नहीं करने की सलाह दी'

Comments
English summary
Rakesh Roshan shares his experience of fighting with cancer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X