क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gujarat Riots: अर्णब गोस्वामी ने सुनाया गुजरात दंगों का किस्सा, राजदीप सरदेसाई ने कहा झूठा

अर्णब गोस्वामी ने सुनाया गुजरात दंगों का किस्सा, राजदीप सरदेसाई ने कहा झूंठा

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी के गुजरात दंगों के दौरान अपनी रिपोर्टिंग का एक किस्सा सुनाते वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंडिया टुडे के कंसलटिंग एडिटर ने इसे सफेद झूठ कहा है। अर्णब का एक पुराना वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया था कि जिसमें किसी कार्यक्रम में अर्णब दंगे के दौरान अपने ऊपर हमले की बात बता रहे हैं। राजदीप ने कहा है कि वो तो गुजरात गए ही नहीं थे।

Rajdeep Sardesai tweets demolishes Arnab Goswami lie about covering Gujarat riots

राजदीप सरदेसाई ने अर्णब गोस्वामी के इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया 'वाह, मेरे दोस्त अर्णब दावा कर रहे हैं कि गुजरात दंगों के दौरान सीएम हाउस के पास उनकी गाड़ी पर हमला हुआ जबकि सच ये है कि वह अहमदाबाद में हुए दंगों को कवर करने ही नहीं गए थे।' राजदीप ने एक के बाद एक कई ट्वीट इसको लेकर किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि अर्णब ने जिस घटना का जिक्र वीडियो में किया है वह सच्ची है लेकिन उस जगह पर मैं (राजदीप ) और मेरे कुछ साथी थे ना कि अर्णब।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अर्णब का वीडियो
हाल ही में अर्णब का एक एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कह रहे हैं 'अचानक हमारी एंबेसडर कार को रोक दिया गया। हमारी कार पर त्रिशूलों से हमला करते हुए कार की खिड़कियां तोड़ दी गईं। ये सब मैंने अपनी आंखों से देखा। हमसे हमारे धर्म को लेकर सवाल पूछे जाने लगे. ये मुख्यमंत्री आवास से 50 मीटर दूर हुआ। मैंने कहा, हम पत्रकार हैं लेकिन त्रिशूल लहराने वाले हमसे सिर्फ हमारे धर्म के बारे में पूछते रहे। शुक्र है कि हमारे बीच कोई अल्पसंख्यक समुदाय से नहीं था। हमारे पास प्रेस के आईकार्ड थे लेकिन ड्राइवर के पास नहीं था। मेरा ड्राइवर थर-थर कांप रहा था। वो लोग उसे मार देते लेकिन उसकी कलाई पर एक धार्मिक टैटू था। जिसने उसे बचा लिया।

इस वीडियो पर ही राजदीप ने सवाल उठाए हैं और कहा है कि ये सब उनके साथ हुआ था क्योंकि गुजरात दंगों को उन्होंने कवर किया था। अर्णब दंगे कवर करने गुजरात गए ही नहीं थे। आपको बता दें कि गुजरात दंगों के समय अर्णब और राजदीप दोनों दी एनडीटीवी में काम कर रहे थे। राजदीप के अर्णब के वीडियो पर सवाल उठाने और इसे झूठा करार देने के बाद सोशल मीडिया पर अर्णब से इस पर सफाई देने को लेकर लगातार सवाल हो रहे हैं, हालांकि वो इस पर खामोश हैं।

पढ़ें-Naroda Gam Massacre: जानिये क्या हुआ था उस दिन जब मार दिए गए थे 97 लोग?पढ़ें-Naroda Gam Massacre: जानिये क्या हुआ था उस दिन जब मार दिए गए थे 97 लोग?

Comments
English summary
Rajdeep Sardesai tweets demolishes Arnab Goswami lie about covering Gujarat riots
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X