क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, 'लव जिहाद के लिए हिंदू लड़कियों को फंसाते हैं मेओ मुसलमान'

Google Oneindia News

Recommended Video

BJP MLA Banwari lal Singhal का Rajasthan के मेओ Muslims पर विवादित बयान । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भाजपा नेताओं के बीच विवादित बयान देने की होड़ लगी है। अब राजस्थान सरकार भाजपा विधायक बनवारी लाल सिंघल अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि मेओ मुस्लिम समुदाय के अधिकतर लोग अपराधी हैं लिहाजा वह उनसे कभी भी वोट नहीं मागेंगे। राजस्थान के अलवर में दिए गए अपने बयान पर मीडिया के सामने सिंघल कायम रहे। उन्होंने कहा कि इसमे कोई भी संदेह नहीं है कि अधिकतर मेओ समुदाय के लोग अपराधी हैं।

मैं हमेशा इनसे दूरी बनाए रखता हूं

मैं हमेशा इनसे दूरी बनाए रखता हूं

भाजपा विधायक ने कहा कि अधिकतर मेओ समुदाय के लोग अपराध में लिप्त हैं और वह हिंदू लड़कियों को बंधक बनाते हैं, यह उनके लव जिहाद का हिस्सा है। मैंने कभी भी उनका वोट नहीं मांगा है और ना ही कभी भविष्य में उनका वोट मागूंगा, क्योंकि अगर मैं ऐसा करता हूं तो इसका मतलब है कि मैं भी उनका नैतिक रूप से समर्थन करता हूं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई ना हो इसकी पुष्टि करना मेरी जिम्मेदारी बन जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरे इलाके में लव जिहाद बड़ा मुद्दा है और यह ज्यादातर मेओ समुदाय के लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इन लोगों से हमेशा दूरी बनाता हूं।

हमारे पास मदद के लिए आती हैं

हमारे पास मदद के लिए आती हैं

बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि 'जो एक अनपढ़ लड़की मुस्लिम समाज की है उसको तो ये पता है कि अपने धर्म के मुताबिक कि हिंदू समाज के एक लड़के से ना प्यार करना है ना शादी करना है, और हमारे हिंदू समाज की मोस्ट टैलेंटेड और मोस्ट इंटेलेक्चुअल बहुत पढ़ी लिखी लड़की वो ऐसी धर्म निरपेक्ष हो जाती है कि वो आराम से मेओ के साथ चाहे वो फेक आईडी के आधार पर हो, उससे संबंध हो जाते हैं, या कैसे भी पूरी जांच की पड़ताल किए बिना मेओ समाज के लोगों के साथ शादियां कर करके ऐसे शान से जा रही है।'

अपने बयान पर भाजपा विधायक कायम

अपने बयान पर भाजपा विधायक कायम

भाजपा विधायक ने कहा कि बाद में जब मेओ समुदाय के लोग हिंदू लड़कियों को छोड़ देते हैं तो वह हम जैसे नेताओं से मदद मांगती हैं। वहीं जब विधायक के बयान पर विवाद हुआ तो उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं, मेओ परिवार के लोग हिंदू परिवार से संबंध बनाते हैं और बाद में उनकी लड़कियों को लव जिहाद में फंसा लेते हैं। मैं यह सिर्फ मेओ समुदाय के लोगों के बारे में कह रहा हूं जोकि अलवर में रहते हैं नाकि पूरे मुस्लिम समाज के लिए। क्या बतौर हिंदू मुझे हिंदू समुदाय के लिए नहीं बोलना चाहिए।

मेओ समुदाय ने दी खुली चुनौती

मेओ समुदाय ने दी खुली चुनौती

वहीं भाजपा विधायक के इस बयान के बाद मेओ समुदाय के लोगों का कहना है कि सिंघल ने यह बयान लोगों को धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण करने के लिए दिया है। हम सिंघल को गंभीरता से नहीं लेते हैं, वह हिंदुत्व कार्ड खेलने की कोशिश कर रहें हैं ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो, लेकिन उन्हे पता है कि इस बार वह इतने वोट नहीं पाएंगे। मेओ पंचायत के अध्यक्ष शेर मोहम्मद ने कहा कि मैं सिंघल को चुनौती देता हूं कि वह अपने बयान के समर्थन में सबूत दें, नाकि मेओ समुदाय के खिलाफ निराधार आरोप लगाएं।

इसे भी पढ़ें-पूर्व गृह सचिव का खुलासा- दफ्तर में पॉर्न देखते थे गृह मंत्रालय के जूनियर अफसर, खराब हो जाते थे कंप्यूटर

Comments
English summary
Rajasthan BJP MLA Banwari Lal Singhal says meo muslims are criminals they trap hindu girl for love jihad. I dont seek their vote.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X