क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जाना है कांवड यात्रा पर तो शिव भक्त न हों परेशान, स्पेशल ट्रेन के साथ रेलवे ने किए ये विशेष प्रबंध

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 जुलाई। कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कई परिवर्तन किए हैं। टिकट बुकिंग, ट्रेनों के रुट में विस्तार और सुरक्षा समेत कई विशेष प्रबंध किए हैं। रेलवे ने आज से शुरू हो रही कांवड यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करने जा रहा है। वहीं ट्रनों में अस्थाई तौर पर कोच बढ़ाने के साथ स्टॉपेज भी बढ़ाया गया है।

दो साल बाद शुरू हो कांवड यात्रा

दो साल बाद शुरू हो कांवड यात्रा

कांवड यात्रा ठीक दो साल बाद शुरू हो रही है। पिछले साल कोरोना महामारी के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। 'कांवड यात्रा' भगवान शिव के भक्तों की एक वार्षिक तीर्थयात्रा है। कांवरिया (तीर्थयात्री) उत्तराखंड में हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री और बिहार के सुल्तानगंज जैसे स्थानों पर गंगा नदी का पवित्र जल लाने के लिए जाते हैं और वे भगवान शिव की पूजा करते हैं। वहीं रेलवे ने कांवड यात्रा को ध्यान में रखते हुए शिव भक्तों के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। उत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दो ट्रेनों का रुट हरिद्वार तक बढ़ाया गया है। इस तरह कुल पांच ट्रेनों के रुट में विस्तार हुआ है। जबकि ट्रेनों में अस्थाई तौर पर कोच बढ़ाने के साथ स्टॉपेज भी बढ़ाया गया है।

कांवड यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन

कांवड यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन

रेलवे कांवड यात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन भी संचालित करेगा। कावड़ यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए रेलवे द्वारा अतिरिक्त ट्रेनें तैयार की गई हैं। इस बदलाव के कारण कुछ ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन होने की बात कही जा रही है।

 दिल्ली-सहारनपुर और दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेनें हरिद्वार तक

दिल्ली-सहारनपुर और दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेनें हरिद्वार तक

अतिरिक्त कोच तैनात करने के साथ 13 जुलाई से 28 जुलाई तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक कई ट्रेनों के रूट का विस्तार किया गया है। अब दिल्ली-सहारनपुर और दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेनें हरिद्वार तक चलेंगी।

मुरादाबाद और लक्सर के बीच प्रतिदिन मेला स्पेशल ट्रेन

मुरादाबाद और लक्सर के बीच प्रतिदिन मेला स्पेशल ट्रेन

हरिद्वार में मुरादाबाद और लक्सर के बीच प्रतिदिन मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो कांठ, सेंटारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद होते हुए मौजमपुर और बलावली से गुजरेगी। यात्रियों के दबाव के देखते हुए रेलवे ने दूसरे डिवीजन से रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ, बुकिंग क्लर्क और रेलवे रिजर्वेशन क्लर्क को बुलाया है।

इन ट्रेनों का रूट विस्तार

इन ट्रेनों का रूट विस्तार

कांवड यात्रा के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनें रायवाला और मोतीचूर स्टेशनों पर रुकेंगी। सुविधा के लिए जो ट्रेनें रायवाला और मोतीचूर रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी। श्रद्धालुओं में दून-सूबेदारगंज एक्सप्रेस, दून-उज्जैन एक्सप्रेस दूनइंदौर एक्सप्रेस, ऋषिकेश-कोचुवेली एक्सप्रेस, वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस और ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस शामिल हैं।

बुकिंग काउंटर बढ़ाए गए

बुकिंग काउंटर बढ़ाए गए

कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे में बुकिंग काउंटरों की संख्या भी दोगुनी कर दी गई है। रेलवे स्टेशनों के आसपास सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों को तैयार किया गया है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जवानों के साथ महिला बटालियन को भी तैनात किया गया है।

Fact Check:कोलकाता पुलिस ने कांवडियों पर किया लाठीचार्ज? जानें वायरल वीडियो का सचFact Check:कोलकाता पुलिस ने कांवडियों पर किया लाठीचार्ज? जानें वायरल वीडियो का सच


Comments
English summary
Railways started special train and made root expantion for Kanvad Yatra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X