क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: जब नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने कॉलेजमेट को लगाया गले, कहा- 'अब सर नहीं, बॉस बोलना...'

Video: जब नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने कॉलेजमेट को लगाया गले, कहा- 'अब सर नहीं, बॉस बोलना...'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 जुलाई: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कैबिनट में फेरबदल करते हुए पूर्व नौकरशाह अश्विनी वैष्णव को भारत का नया रेल मंत्री बनाया है। पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल की जगह, अब अश्विनी वैष्णव देश के नए रेल मंत्री हैं। अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय में अपना कार्यभार संभालते ही चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले ऑफिस टाइम-टेबल में बदलाव किया है। लेकिन इसी बीच भारतीय रेलवे के सिग्नल विभाग के एक इंजीनियर से नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अश्विनी वैष्णव रेलवे के सिग्नल विभाग के इंजीनियर को गले लगाते दिख रहे हैं। आइए जानें आखिर क्या है पूरा माजरा?

रेलवे इंजीनियर को मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- आओ गले लगो

रेलवे इंजीनियर को मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- आओ गले लगो

असल में वायरल वीडियो में जिस रेलवे इंजीनियर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गले लगा रहे हैं, वह इंजीनियर उन्ही के कॉलेज से पढ़ा हुआ है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर से पढ़े हुए हैं और वीडियो में दिखने वाले रेलवे इंजीनियर भी जोधपुर के इसी कॉलेज से ग्रेजुएट हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बातचीत करते हुए एक कर्मचारी ने उन्हें बताया कि सिग्नल विभाग का एक इंजीनियर एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज ( जोधपुर) का पूर्व छात्र है, जहां से आपने पढ़ाई की है सर, हमने इनको (इंजीनियर) बोला था कि जब मंत्री जी से मिलना तो बता देना कि आप उन्ही के कॉलेज से पढ़े हुए हैं। ये बात सुनकर अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आओ गले लगते हैं!"

कॉलेज मेट से रेल मंत्री ने कहा- 'सर नहीं, अब तो बॉस बोलो'

कॉलेज मेट से रेल मंत्री ने कहा- 'सर नहीं, अब तो बॉस बोलो'

रेलवे इंजीनियर को गले लगाते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कहते हैं, ''आज से बॉस बोलोगे हमको...हमारे कॉलेज में जुनियर सीनियर को बॉस बोलते हैं। जूनियर्स सीनियर को नाम से नहीं बुलाते हैं। इसलिए अब सर, नहीं बॉस, बोलो हमको। वेरी गुड।''

वायरल हुआ वीडियो तो हुई रेल मंत्री की वाहवाही

वायरल हुआ वीडियो तो हुई रेल मंत्री की वाहवाही

रेलवे इंजीनियर को गले लगाते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर कई ट्विटर यूजर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सादगी और डाउन टू अर्थ होने की तारीफ की है। पायल मेहता नाम की एक यूजर ने लिखा, ''छोटे-छोटे किए गए काम, लोगों के दिल जीत लेते हैं। वायरल हो रहा अश्विनी वैष्णव का यह वीडियो देखिए।''

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ''जोधपुर से एक और केंद्रीय मंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सर आपकी सादगी बताती है कि आप जोधपुर से हैं, शुक्रिया सर।'' एक यूजर ने लिखा है, ''दिल जीत लिया सर, मीठी बोली मारवाड़ री''

'कुछ तो बात है इनमें, जो 2 साल के राजनीतिक सफर में रेल मंत्री बन गए'

'कुछ तो बात है इनमें, जो 2 साल के राजनीतिक सफर में रेल मंत्री बन गए'

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ''हमारे नए रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव की अपनी नई टीम के साथ बातचीत करते हुए सादगी देखिए, कुछ बात तो है इनमें जो इनको मात्र 2 साल के राजनीतिक सफर में ही केंद्रीय मंत्री तक पहुंचा दिया।''

@ArvindSarada नाम के एक यूजर ने लिखा, ''रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी की मिलनसारिता और अभिमान रहित स्वभाव यही संकेत करता है कि अब रेल का बहुत विकास होगा। खासकर अपनी जन्मभूमि राजस्थान का भी विशेष ध्यान रखेंगे जो अब तक बहुत पिछड़ चुका है। सादर शुभकामनाएं।''

कौन हैं अश्विनी वैष्णव, रह चुके हैं IAS अधिकारी

कौन हैं अश्विनी वैष्णव, रह चुके हैं IAS अधिकारी

51 वर्षीय अश्विनी वैष्णव का जन्म जोधपुर में हुआ है। वह 1994 बैच के ओडिशा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी रह चुके हैं। अश्विनी वैष्णव ने जोधपुर के मुगनीराम बांगुर मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की है। अश्विनी वैष्णव के पास आईआईटी कानपुर और व्हार्टन बिजनेस स्कूल की भी डिग्री है। अश्विनी वैष्णव 2019 से ओडिशा से भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं। अश्विनी वैष्णव ने राज्य मंत्री के रूप में बिना किसी कार्यकाल के केंद्रीय मंत्रिमंडल में सीधे एंट्री मारी है।

अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते PMO में थे अश्विनी वैष्णव

अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते PMO में थे अश्विनी वैष्णव

अश्विनी वैष्णव, अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते पीएमओ में भी काम किया है। अश्विनी वैष्णव पहले एक इंजीनियर थे, फिर सीईओ बने और आईएएस अधिकारी, उद्यमी और फिर से एक राज्यसभा सांसद और अब केंद्रीय मंत्री बन हैं।

अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर और कटक जिलों में बतौर कलेक्टर भी काम किया है। उन्होंने 2003 तक ओडिशा में काम किया है। उसके बाद उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी के कार्यालय में उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।

ये भी पढ़ें- Video: मनसुख मांडविया से अंग्रेजी ट्रोलिंग पर पत्रकार ने पूछ लिया सवाल, नए स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाबये भी पढ़ें- Video: मनसुख मांडविया से अंग्रेजी ट्रोलिंग पर पत्रकार ने पूछ लिया सवाल, नए स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब

अश्विनी वैष्णव ने प्रबंध निदेशक के रूप में जीई ट्रांसपोर्टेशन में काम किया है, उसके अलावा सीमेंस में वाइस प्रेसिडेंट, लोकोमोटिव्स एंड हेड, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्ट्रैटेजी के रूप में भी काम किया है।

Comments
English summary
Railway minister Ashwini Vaishnaw hugs rail employee finding out he is college mate, wins heart on twitter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X