क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल ने शेयर की पीएम मोदी की कुछ और तस्वीरें, बोले- हमले के बाद दरिया में फोटोशूट पर थे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पुलवामा हमले को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया। कांग्रेस पार्टी की ओर से दावा किया गया कि पुलवामा हमले के बाद जब देश शोक में था और उस समय प्रधानमंत्री जिम कार्बेट पार्क में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। कांग्रेस पार्टी के इन आरोपों के अगले ही दिन शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस संबंध में एक ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए उन पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने लिखा कि जिस समय देश के दिल और शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और पीएम मोदी हंसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।

पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर' फिल्म शूटिंग करते रहे। देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।" राहुल गांधी ने इस ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी सीधा वार किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि जिस समय पुलवामा में जवानों की शहादत की खबर आई उसके तीन घंटे भी प्रधानमंत्री शूटिंग करते रहे।

<strong>इसे भी पढ़ें:- पुलवामा हमला: बस में सवार होने से ठीक पहले आया ये मैसेज और बच गई इस जवान की जान </strong>इसे भी पढ़ें:- पुलवामा हमला: बस में सवार होने से ठीक पहले आया ये मैसेज और बच गई इस जवान की जान

तस्वीरें ट्वीट करके राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा

तस्वीरें ट्वीट करके राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा

जहां राहुल गांधी के अपने ट्वीट से सीधे पीएम मोदी के रवैये पर सवाल उठाए हैं। वहीं इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि देश पुलवामा हमले के बाद सदमे में था और पीएम मोदी जिम कार्बेट पार्क में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। सुरजेवाला ने कहा कि दिनभर पार्क का भ्रमण करने के बाद नौका विहार और शूटिंग करा रहे थे। शाम 6.45 बजे तक प्रधानमंत्री फिल्म की शूटिंग करते हैं, नौका विहार करते हैं। उसके बाद रामनगर गेस्ट हाउस में भी कुछ देर रुके और फिर चले गए।

कांग्रेस का आरोप- पुलवामा हमले के बाद शूटिंग में व्यस्त थे पीएम मोदी

कांग्रेस का आरोप- पुलवामा हमले के बाद शूटिंग में व्यस्त थे पीएम मोदी

पुलवामा हमले के बाद सामने आई पीएम मोदी के फोटो शूट की तस्वीरों से सियासत गरमा गई है। खास तौर से कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती है। यही वजह है कि पहले कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा और अब कांग्रेस अध्यक्ष ने भी प्रधानमंत्री की नई तस्वीरें शेयर करते हुए सवाल खड़े किए हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी के आरोपों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन पुलवामा की घटना हुई, पीएम मोदी एक कार्यक्रम में थे, उसको लेकर मुद्दा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जितने आरोप लगाने हों, लगा लें।

कांग्रेस के आरोपों पर अमित शाह का पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर अमित शाह का पलटवार

आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे काम करने वाले व्यक्ति हैं। उनकी देश की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता पर आपके (कांग्रेस) आरोपों का देश की जनता पर कोई असर नहीं होने वाला है। शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस कश्मीर के कारण पाकिस्तान ये आतंकी घटनाएं करवा रहा है, उस कश्मीर समस्या के जनक पंडित नेहरू हैं जिनके कारण आज कश्मीर फंसा हुआ है। शाह ने कहा कि अगर सरदार पटेल देश के पहले पीएम होते तो देश में आज कश्मीर समस्या नहीं होती।

<strong>इसे भी पढ़ें:- पुलवामा हमले के बाद भारत की कार्रवाई का दिखा असर, पाकिस्तान में टमाटर के लिए तरसे लोग </strong>इसे भी पढ़ें:- पुलवामा हमले के बाद भारत की कार्रवाई का दिखा असर, पाकिस्तान में टमाटर के लिए तरसे लोग

Comments
English summary
Rahul Gandhi tweets some photos of PM Narendra Modi photoshoot After Pulwama Attack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X