
दिवंगत नीट एस्पिरेंट्स अनीता के पिता से मिले राहुल गांधी, 'भारत जोड़ो यात्रा' में साथ चलता दिखा परिवार
कन्याकुमारी, 08 सितंबर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया। यात्रा के दूसरे दिन कन्याकुमारी में राहुल गांधी के साथ दिवगंत नीट उम्मीदवार अनीता के पिता टी षणमुगम और उनके भाई मणिरत्नम नजर आए। वे राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। अनिता ने 2017 में सुसाइड कर ली थी। कांग्रेस नेता ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

राहुल गांधी अनीता के परिवार से ऐसे समय मिल रहे हैं। जब एक दिन पहले एक अन्य लड़की के नीट एग्जाम में फेल होने के बाद सुसाइड कर ली। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के थिरुमुलाइवोयल की 19 वर्षीय लखसना स्वेता ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा बुधवार देर रात जारी किए गए नीट परिणामों के कुछ घंटों बाद ही यह कदम उठाया था।
2019 में राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के आयोजन संबंधी अधिकार राज्य सरकार को दे दिए जाएंगे। हम नहीं चाहते हैं कि, तमिलनाडु में किसी दूसरी अनीत के साथ ऐसा हो। अब एक बार फिर से राहुल गांधी ने अनीता के परिवार के साथ मुलाकात कर अपने उस वादे को फिर से ताजा करने की कोशिश की है।
भारत जोड़ो यात्रा: जनता के बीच राहुल गांधी, CM भूपेश बघेल के साथ पिया नारियल पानी
बता दें कि, 17 वर्षीय अनीता ने अपनी बारहवीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षाओं में 1,200 में से 1,176 अंक प्राप्त किए थे, लेकिन NEET 2017 में खराब स्कोर के कारण एमबीबीएस पाठ्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई थी। जिसके बाद उन्होंने सुसाइड कर ली थी। जिसके बाद नीट के एग्जाम को लेकर पूरे राज्य में विरोध शुरू हो गया था।