क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Punjab Diwali Bumper Lottery Result 2020: आज होगी लॉटरी विजेताओं पर पैसों की बारिश, यहां देखें रिजल्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपने भी पंजाब स्टेट दिवाली बम्पर लॉटरी 2020 (Punjab Diwali Bumper Lottery 2020) का टिकट खरीदा है और अपनी किस्मत चमकने का इंतजार कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत खास है। पंजाब राज्य में लॉटरी निदेशक द्वारा आज यानी बुधवार को पंजाब दिवाली बम्पर लॉटरी 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि पंजाब दिवाली बम्पर लकी ड्रा टिकट राज्य की बम्पर लॉटरी योजनाओं की सबसे अधिक बिकने वाली लॉटरी है। बुधवार को मां लक्ष्मी दिवाली पूजा बम्पर 2020 (Maa Lakshmi Diwali Pooja Bumper 2020) लॉटरी के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है।

कुल 7.28 करोड़ रुपए के पुरस्कारों की घोषणा

कुल 7.28 करोड़ रुपए के पुरस्कारों की घोषणा

पंजाब मां लक्ष्मी दिवाली पूजा बम्पर 2020 में कुल 7.28 करोड़ रुपए के पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी। प्रथम 2 विजेताओं को 3 करोड़ रुपए तक वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले लॉटरी विजेताओं को भी लाखों रुपए का इनाम दिया जाएगा। ड्रा लुधियाना में आयोजित किया गया था। अगर आप वहां नहीं पहुंच सके तो चिंता करने वाली बात नहीं हैं आप पंजाब लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट punjabstatelotteries.gov.in पर भी देख सकते हैं।

भारत का कोई भी व्यक्ति ले सकता है भाग

भारत का कोई भी व्यक्ति ले सकता है भाग

मां लक्ष्मी दिवाली पूजा बम्पर 2020 लॉटरी के प्रथम स्थान पर आने वाले दो पुरस्कार विजेता को 1.5 करोड़ रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाले 5 पुरस्कार विजेताओं को 10 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाले 20 पुरस्कार विजेताओं को 2.5-2.5 लाख रुपए का इनाम देने की योजना है। इस योजना में श्रृंखला A और B के साथ 20 लाख लॉटरी टिकट हैं, जो 00000 से लेकर 999999 तक हैं। भारत का कोई भी व्यक्ति इस पंजाब राज्य लॉटरी दिवाली बम्पर लॉटरी योजना में भाग ले सकता है।

शाम 6 बजे के बाद घोषित किया जाएगा रिजल्ट

शाम 6 बजे के बाद घोषित किया जाएगा रिजल्ट

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब दिवाली बंपर 2020 का परिणाम शाम 6 बजे के बाद घोषित किया जाएगा। लॉटरी खरीदने वाले मां लक्ष्मी दिवाली पूजा बम्पर 2019 के परिणाम punjabstatelotteries.gov.in पर देख सकते हैं। वितरक या एजेंट राज्य सरकार की ओर से 5000 रुपए तक के पुरस्कार का भुगतान करेंगे और पंजाब राज्य लॉटरी के कार्यालय से अदायगी लेंगे। 5,000 रुपए से अधिक के पुरस्कार जीतने वाले टिकटों को पंजाब राज्य लॉटरी के ऑफिस व्यक्तिगत रूप से या राष्ट्रीयकृत बैंक के माध्यम से या पंजीकृत डाक के माध्यम से या बीमित पार्सल के द्वारा पहुंचाया जा सकता है।

कटे-फटे या छेड़छाड़ वाले टिकटों को नहीं मिलेगा इनाम

कटे-फटे या छेड़छाड़ वाले टिकटों को नहीं मिलेगा इनाम

इनाम की राशि सिर्फ उन्हीं टिकटों को दी जाएगी जो मूल रूप से सही हों, जाली, फटे हुए, कटे-फटे या छेड़छाड़ किए गए टिकटों को इनाम की राशि नहीं दी जाएगी। विदेश में पुरस्कार जीतने वाले टिकट धारकों को योजना के अनुसार भारतीय मुद्रा में भुगतान किया जाएगा। इसरे साथ ही किसी भी विवाद के मामले में, पंजाब सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव का निर्णय अंतिम और निर्णायक होगा।

ऐसे देखें रिजल्ट

ऐसे देखें रिजल्ट

स्टेप-1. अगर आपने भी 'पंजाब दिवाली बम्पर लॉटरी 2020' का टिकट खरीदा है तो परिणाम जानने के लिए punjabstatelotteries.gov.in की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।


स्टेप-2. इसके बाद आपको पेज पर PUNJAB STATE Maa Lakshmi Diwali Pooja Bumper 2020 लिखा दिखाई देगा।


स्टेप-3. उसके बाद आपको SEARCH LOTTERY RESULTS पर क्लिक करना है।


स्टेप-4. अगर आपको अपने टिकट की जांच करनी है तो आप CHECK IF TICKET IS GENUINE पर भी क्लिक कर सकते हैं।


स्टेप-5. SEARCH LOTTERY RESULTS पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Ticket Number डालना फिर उसके बाद Type/Category और Result Name डाल कर search पर क्लिक कर देना है।

यह भी पढ़ें: Kerala lottery result: केरल निर्मल NR-193 लॉटरी से मालामाल हुए लोग, पहले विजेता को मिली इतनी बड़ी रकम

Comments
English summary
Punjab Diwali Bumper Lottery Result 2020 Lottery winners name announced today See result here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X