क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलवामा CRPF हमला: प्रेस कॉन्फ़्रेंस में हंस नहीं रही थीं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने इसके बाद कहा, "हम सबको बहुत दुख हुआ है. शहीदों के परिजन हौसला बनाए रखें. हम कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े हैं."

इसके बाद पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज बब्बर के साथ प्रियंका गांधी ने कुछ देर का मौन रखा और 4 मिनट में ही वो प्रेस कॉन्फ़्रेंस स्थल से निकल गई थीं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
प्रियंका गांधी
Getty Images
प्रियंका गांधी

सोशल मीडिया पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक 'स्लो-मोशन वीडियो' शेयर किया जा रहा है जिसके साथ लिखा है, "पुलवामा हमले के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में हंसती हुईं प्रियंका वाड्रा."

इस वीडियो को शेयर कर रहे लोगों ने यह ज़ाहिर करने की कोशिश की है कि ऐसे मुद्दों को लेकर प्रियंका गांधी गंभीर और संवेदनशील नहीं है.

हमने पाया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर गुरुवार देर शाम हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस के वीडियो को थोड़ा धीमा कर दिया गया है और इसे बिल्कुल ग़लत संदर्भ देकर शेयर किया जा रहा है.

https://twitter.com/INCUttarPradesh/status/1096043232654315521

कांग्रेस पार्टी द्वारा पहले से तय की गई प्रियंका गांधी की इस 'पहली प्रेस कॉन्फ़्रेंस' का पूरा वीडियो देखकर साफ़ हो जाता है कि ये दावा ग़लत है.

ट्विटर पर @iAnkurSingh नाम के यूज़र ने भी इसी तरह का एक वीडियो पोस्ट किया है.

उनके इस ट्वीट को अब व्हॉट्सऐप पर शेयर किया जा रहा है और उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को क़रीब 50 हज़ार बार देखा जा चुका है.

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ के जवानों पर हुए चरमपंथी हमले की ख़बर आने के क़रीब चार घंटे बाद प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की शुरुआत इस संदेश के साथ की थी:

"जैसा कि आपको मालूम है, ये कार्यक्रम राजनीतिक चर्चा के लिए रखा गया था. लेकिन पुलवामा में जो आतंकवादी हमला हुआ है, उसमें हमारे जवान शहीद हुए हैं. इसलिए हम ये उचित नहीं समझते कि हम अभी राजनीतिक चर्चा करें."

प्रियंका गांधी ने इसके बाद कहा, "हम सबको बहुत दुख हुआ है. शहीदों के परिजन हौसला बनाए रखें. हम कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े हैं."

इसके बाद पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज बब्बर के साथ प्रियंका गांधी ने कुछ देर का मौन रखा और 4 मिनट में ही वो प्रेस कॉन्फ़्रेंस स्थल से निकल गई थीं.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा गया है कि प्रियंका गांधी ने पुलवामा हमले में जवानों की मौत की ख़बर के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेंस रद्द की.

लेकिन पुलवामा हमले को लेकर जब देश में जगह-जगह मातम मनाया जा रहा है, कुछ सोशल मीडिया यूज़र इसमें राजनीति तलाश रहे हैं.

बीबीसी हिन्दी
BBC
बीबीसी हिन्दी

पढ़ें 'फ़ैक्ट चेक' की अन्य कहानियाँ:

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Pulwama CRPF attack Priyanka Gandhi was not going to swan at the press conference
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X