क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: जानिए लोकसभा सीट चलाकुडी के बारे में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले हम आपको अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग लोकसभा सीटों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में आज हम बात कर रहे हैं केरल के बेहद खास और लोकप्रिय लोकसभा चलाकुडी की। केरल के त्रिशूर जिले स्थित चलाकुडी एक खूबसूरत शहर है, जो अपने प्राकृतिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए देश-दुनिया नें जाना जाना जाता है। अगर आप प्रकृति से प्रेम करते हैं तो ये जगह आपको बेहद प्रिय लगेगी। चलाकुडी लोकसभा सीट 2008 अस्तित्व में आया। साल 2009 के लोकसभा चुनाव में पहली बार यहां सांसद का चुनाव हुआ, जिसमें कांग्रेस के केपी धनापालन ने जीत हासिल की।

 profile of Chalakudy lok sabha constituency

वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार इनोसेंट ने जीत हासिल की। आपको बता दें चलाकुडी के मौजूदा सांसद एक सफल अभिनेता रहे हैं। मलयालम सिनेमा में उन्होंने कई अहम फिल्मों में महत्वपूर्ण रोल निभाया है। उन्होंने करीब 300 फिल्मों में अदाकारी की है और 3 केरल स्टेट फिल्म अवार्ड अपने नाम किया है। साल 2014 का लोकसभा जीत कर इन्होंने एक और सफलता हासिल कर ली। लेफ्ट पार्टी की मदद से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इन्होंने जीत हासिल की। इस सीट पर अगर बात करें सबसे सफल पार्टी की तो वो कांग्रेस ही रही है।

चलाकुडी सीट की बात करें तो इसका ऐतिहासिक महत्व भी खास रहा है। प्रचीन समय में चलाकुडी को त्याग के लिए जाना जाता था। जहां कई ऋषियों ने आकर तपस्या की है। चलाकुडी कोडारसी नाडू की राजधानी रही है। 1762 में कुजुर नाडु की स्थापना हुई। जहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती, पर्यटन, बिजनेस और नौकरी पर आश्रित है। केरल का सबसे पुराना थियेरट चलाकुडी में स्थित है। चलाकुडी स्थित सेंट मैरी फोरने चर्च 1978 में स्थापित बेहद पुराना चर्च है, जिसे देखने लोग आते हैं। चलाकुडी के पर्यटन आकर्षणों में आप यहां के आकर्षक जलप्रपातों की सैर का प्लान बना सकते हैं। वज़हचल यहां का आकर्षक वाटरफॉल है, जो यहां के घने जगलों के मध्य स्थित है। जहां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में पिशारिक्कल भगवती देवी का मंदिर, जो 1000 साल से भी ज्यादा पुराना है श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है। यहां की खूबसूरत और महत्वपूर्ण चलाकुडी नदी की सैर के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यह नदी केरल में तीन जीलों से होकर गुजरती है, एक पलक्कड़, दूसरा त्रिशूर और तीसरा एरनाकुलम ।

चलाकुडी की जनसंख्या 1658320 है,जिसमें रूरल 42.90 प्रतिशत, 57.10 प्रतिशत अर्बन, 10.04 प्रतिशत एससी और 0.39 फीसदी एसटी जनसंख्या है। जहां पुरूष और महिला की की साक्षरता दर क्रमश 97.53 प्रतिसत और 95.41 प्रतिशत है। जहां 1150491 मतदाता हैं, जिसमें 565081 पुरूष मतदाता और 585410 महिला वोटर्स हैं।

अगर 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस लोकसभा चुनाव में 884033 वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जिसमें 436712 पुरूष वोटर्स और 447321 महिला वोटर्स शामिल थीं। 2014 में मतदान में ये सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस के खाते से छीनकर भारी मतों से जीत हासिल की। इस बार फिर से उम्मीदल की जा रही है कि लेफ्ट और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होगी।

Comments
English summary
profile of Chalakudy lok sabha constituency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X