क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रियंका ने योगी को लिखा पत्र, कहा लोगों का भरोसा जीतकर महामारी पर विजय पाई जा सकती है, न कि डर फैलाकर

Priyanka Gandhi, the National General Secretary of the Congress, is the only effective way to increase the number of UP CM screening and testing. Priyanka also wrote that the epidemic can be conquered by winning the trust of the people, not by spreading fear.प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को कोरोना को

Google Oneindia News

लखनऊ। देश में कोरोनावायरस (covid 19) का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। वहीं यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी तथा मेरठ की सैंपल रिपोर्ट आने के बाद 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस तरह से अब तक उत्तर प्रदेश में 437 पॉजिटिव केस हैं जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर 75 में से 41 जिलों में फैल गया है। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को पत्र लिखा है।

up
इस पत्र के माध्‍यम से प्रियंका ने योगी सरकार को प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सुविधा बढ़ाने का सुझााव दिया हैं। उन्होंने साथ ही पत्र में कहा है कि कांग्रेस इस संकट में सदैव मदद के लिए तैयार है। इस महामारी पर विजय लोगों का भरोसा जीतकर ही हासिल की जा सकती है न कि डर फैला करके या अलग-थलग करके नहीं।

 स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की संख्या बढ़ाना ही कारगर उपाय हैं

स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की संख्या बढ़ाना ही कारगर उपाय हैं

प्रियंका गांधी ने इस पत्र में लिख कि संक्रमण को रोकने के लिए स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाना एक बहुत ही कारगर उपाय है। छः करोड़ की आबादी वाले देश दक्षिण कोरिया ने हर 1000 लोगों पर करीब 6 लोगों की टेस्टिंग की और वायरस के संक्रमण को रोकने में सफलता हासिल की है। राजस्थान के भीलवाड़ा में युद्ध स्तर पर काम हुआ और 9 दिनों के भीतर 24 लाख लोगों की स्क्रीनिंग करके ज्यादा से ज्यादा जांचें की गईं और संक्रमित लोगों की पहचान की गई।

Recommended Video

Coronavirus : Priyanka Gandhi ने CM Yogi को लिखा पत्र,कहा Congress करेगी मदद | वनइंडिया हिंदी
यूपी की जनसंख्या के हिसाब से काफी कम जांचे हो रही हैं

यूपी की जनसंख्या के हिसाब से काफी कम जांचे हो रही हैं

उन्होंने पत्र में लिखा कि हमारे उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लगभग 23 करोड़ के आस-पास है जबकि टेस्टिंग के लिए गए सैम्पलों की संख्या केवल 7000 के आस-पास है। हमारी जनसंख्या के हिसाब से प्रदेश में हो रही जांचों की संख्या अभी बहुत कम है। टेस्टिंग को तेज गति से बढ़ाना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश जैसे विशाल जनसँख्या वाले राज्य के लिए टेस्टिंग की संख्या बढ़ाना एक रामबाण साबित हो सकता है।

युद्धस्तरीय तत्परता के साथ इलाज करवाना होगा

युद्धस्तरीय तत्परता के साथ इलाज करवाना होगा

पत्र में प्रिंयका ने मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए लिखा है कि हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की जाँच करके युद्धस्तरीय तत्परता के साथ इलाज करना पड़ेगा जिससे हमारे अस्पतालों के आईसीयू पर कम से कम दबाव पड़े। शहरी क्लसटर्स में जाकर लोगों को जागरुक किया जाए। सामाजिक स्तर पर संक्रमण की खबरें आना शुरू हो गईं हैं।उन्‍होंने ये लिखा कि कई सारे क्ववारेंटाइल से बदहाली की खबर आ रही है। कई जगहों पर खाने और साफ-सफाई का इंतजाम ठीक नहीं है। कृपया इसे संज्ञान में लेकर व्‍यस्थित करवाने की पूरी कोशिश करें।

अफ़वाहों व गलत धारणाओं के फैलने पर तत्काल रोक लगे

अफ़वाहों व गलत धारणाओं के फैलने पर तत्काल रोक लगे

यह देखने में आ रहा है कि वह शहरी क्लस्टर्स, जहां घनी आबादी है, उनमें संक्रमण ज्यादा फैल रहा है। ऐसी कई खबरें आ रही हैं कि संक्रमित व्यक्ति अपनी बीमारी छुपाने की भी कोशिश कर रहे हैं। किंचित यह कोरोना के बारे में फैले सामाजिक भय के चलते हो रहा है। अतः यह जरूरी है कि खासतौर से इन क्लस्टर्स में युद्धस्तर पर सही सूचना दी जाएं और अफ़वाहों व गलत धारणाओं के फैलने पर तत्काल रोक लगे।

सामाजिक संगठनों को विचार-विमर्श में शामिल किया जाए

सामाजिक संगठनों को विचार-विमर्श में शामिल किया जाए

प्रियंका ने लिखा कि यह जरूरी है कि सामाजिक स्तर पर आम लोगों में भरोसा और विश्वास जागने के लिए सरकार ऐसे कदम उठाए जिससे कि लोग स्वयं सामने आएं। ऐसा करने का एक तरीका यह हो सकता है कि इन क्षेत्रों में काम कर रहे गैर सरकारी और सामाजिक संगठनों, अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की मदद ली जाए, उनसे विचार-विमर्श करके इस लड़ाई में शामिल किया जाय।

<strong>कोरोना से जंग जीत चुके लोगों के खून से अब भारत में भी किया जाएगा कोरोना मरीजों का इलाज, आईसीएमआर ने दी अनुमति</strong>कोरोना से जंग जीत चुके लोगों के खून से अब भारत में भी किया जाएगा कोरोना मरीजों का इलाज, आईसीएमआर ने दी अनुमति

Comments
English summary
Priyanka Gandhi, the National General Secretary of the Congress, is the only effective way to increase the number of UP CM screening and testing. Priyanka also wrote that the epidemic can be conquered by winning the trust of the people, not by spreading fear.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X