क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्‍य प्रदेश में कांग्रेसी सरपंच की हत्‍या, बॉडी में मिले 9 तीर, बीजेपी नेता पर आरोप

Google Oneindia News

इंदौर। मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 से पहले राजनीतिक हत्‍या का मामला सामने आया है। खबर है कि धार जिले की बलवारी कला पंचायत के सरपंच नजरू भील की तीर और ईंटों से मारकर हत्‍या कर दी गई है। इस हत्‍याकांड ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है, क्‍योंकि 35 वर्षीय कांग्रेसी सरपंच की हत्‍या का आरोप बीजेपी नेता पर है। केरल, पश्विम बंगाल और बिहार जैसे राज्‍यों में राजनीतिक हत्‍या की खबरें अक्‍सर आती रहती हैं, लेकिन मध्‍य प्रदेश के चुनावी इतिहास में यह आम बात नहीं है। बीते 15 सालों में यह पहला मामला है, जब चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक हत्‍या का कोई मामला सामने आया है।

बाइक से घर लौट रहे थे सरपंच नजरू, घर के बाहर ही किया हमला

बाइक से घर लौट रहे थे सरपंच नजरू, घर के बाहर ही किया हमला

एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि सरपंच नजरू बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सरपंच ने आरोपी भाजपा मंडल अध्यक्ष गंधवानी सूरज सिंह बघेल को देखा। आरोपी और उसके साथी सरपंच का पीछा करने लगे और भूतियापुरा गांव स्थित उनके घर के बाहर ही हमला बोल दिया। सरपंच नजरू घर के अंदर की तरफ भागे, इसी दौरान आरोपी ने तीर चलाए और ईंटों से भी हमला किया।

चेहरे, पीठ और सिर में घुसे मिले तीर

चेहरे, पीठ और सिर में घुसे मिले तीर

धार के एसपी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि कांग्रेसी सरपंच नजरू भील के शरीर में 9 तीर लगे मिले हैं। ये तीर नजरू के चेहरे, सिर और पीठ में घुसे थे। नजरू पर ईंटों से वार किए जाने की भी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सरपंच नजरू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस मामले में बीजेपी नेता सूरज सिंह के अलावा 21 अन्‍य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पिछले निकाय चुनावों में करना पड़ा था बीजेपी नेता को हार का सामना

पिछले निकाय चुनावों में करना पड़ा था बीजेपी नेता को हार का सामना

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता सूरज को पिछले स्‍थानीय निकाय चुनावों में नजरू भील के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। संभवत: यही बात हत्‍या की वजह बनी। हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है, लेकिन जांच इसी दिशा में जा रही है। एसपी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि सूरज और नजरू के बीच पिछले निकाय चुनाव के बाद से ही दुश्‍मनी ठनी थी। ग्रामीणों का कहना है कि नजरू काफी तेजी से आगे बढ़ रहे थे। उनकी सांगठनिक क्षमता से पार्टी बेहद प्रभावित थी।

Comments
English summary
political murder: Ahead of MP polls, Congress sarpanch killed with arrows.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X