क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना मास्क बाहर निकलने की सोचना भी ठीक नहीं: PM

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की। पीएम मोदी छठी बार मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संकट पर बैठक कर रहे हैं। आज पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नगालैंड, लद्दाख, पुडुचेरी, पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, दादर-नगर हवेली दमन-दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम और अंडमान-निकोबार के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों से बात की।

PM Narendra Modi meeting with all states chief ministers Coronavirus highlights

Recommended Video

PM Modi की CMs के साथ बैठक, Modi ने कहा- Corona Recovery Rate 50 प्रतिशत से ऊपर | वनइंडिया हिंदी
  • पीएम मोदी ने लोगों से दो गज की दूरी, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और हैंड वॉश को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज देश के लगभग सारे ऑफिस खुल चुके हैं। ऐसे में ये सारे उपाय कोरोना को रोकने में मददगार होंगे। अनलॉक एक ने यह संदेश दिया है कि अगर हम नियमों का पालन करते रहें तो यह लड़ाई आसान हो जाएगी। बिना मास्क या फेस कवर के घर से बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है।
  • इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, अनलॉक1 को 2 सप्ताह हो रहे हैं, इस दौरान जो अनुभव आए हैं उसकी समीक्षा उसपर चर्चा आगे के लिए बहुत उपयोगी हो सकती हैं। आज इस चर्चा में मुझे भी आपसे बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा, जमीनी स्तर पर वास्तविकता को समझने का अवसर मिलेगा,आज की चर्चा के निकले प्वाइंट और आपके सुझाव देश को आगे की रणनीति निर्धारित करने में मदद करेंगे। पिछले कुछ हफ्तों में, हजारों भारतीय विदेश से भारत लौटे और सैकड़ों प्रवासी कामगार अपने घर वापस गए हैं। परिवहन के लगभग सभी साधनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। फिर भी COVID 19 का प्रभाव भारत में दुनिया के अन्य हिस्सों जितना बड़ा नहीं है
  • पीएम मोदी ने कहा कि, भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, कॉपरेटिव फीडरिज्म का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया। आज इस चर्चा में मुझे भी आपसे बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा, जमीनी स्तर पर वास्तविकता को समझने का अवसर मिलेगा,आज की चर्चा के निकले प्वाइंट और आपके सुझाव देश को आगे की रणनीति निर्धारित करने में मदद करेंगे।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले कुछ हफ्तों में किए गए प्रयासों के कारण, अर्थव्यवस्था में सुधार दिखाई दे रहा है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स, हेल्थ के जानकार, लॉकडाउन और भारत के लोगों द्वारा दिखाए गए अनुशासन की आज चर्चा कर रहे हैं। आज भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है। आज भारत दुनिया के उन देशों में अग्रणी है, जहां कोरोना संक्रमित मरीज़ों का जीवन बच रहा है। हमारे यहां जो छोटी फैकट्रियां हैं, उन्हें गाइडेंस की, सहारे की बड़ी जरूरत है। मुझे पता है आपके नेतृत्व में इस दिशा में काफी काम हो रहा है। ट्रेड और इंडस्ट्री अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ सकें, इसके लिए वैल्यू चेन्स पर भी हमें मिलकर काम करना होगा।
  • हाल ही में किए गए किसान रिफॉर्म्स पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, किसान के उत्पाद की मार्केटिंग के क्षेत्र में हाल में जो रिफॉर्म्स किए गए हैं, उससे भी किसानों को बहुत लाभ होगा। इससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए विकल्प उपलब्ध होंगे, उनकी आय बढ़ेगी और स्टोरेज के अभाव के कारण उनको जो नुकसान होता था, उसे भी हम कम कर पाएंगे।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, लोकल प्रोडक्ट के लिए जिस क्लस्टर बेस्ड रणनीति की घोषणा की गई है, उसका भी लाभ हर राज्य को होगा। इसके लिए ज़रूरी है कि हम हर ब्लॉक, हर जिले में ऐसे प्रोडक्ट्स की पहचान करें, जिनकी प्रोसेसिंग या मार्केटिंग करके, एक बेहतर प्रोडक्ट हम देश और दुनिया के बाज़ार में उतार सकते हैं।

 India-China faceoff: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ की अहम बैठक India-China faceoff: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ की अहम बैठक

Comments
English summary
PM Narendra Modi meeting with all states chief ministers Coronavirus highlights
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X