क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज राजस्थान के बाड़मेर जाएंगे पीएम मोदी, करेंगे आधुनिक रिफाइनरी का ‘कार्य शुभारंभ’

By Mohit
Google Oneindia News

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर में होंगे। बाड़मेर में वो देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी का 'कार्य शुभारंभ' करेंगे। मोदी के बाड़मेर में रिफाइनरी का कार्य शुभारंभ करने से कांग्रेस खफा है। कड़ाके की सर्दी में सियासी पारा गरम है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिफाइनरी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिख कर बताया था कि सोनिया गांधी 2013 में ही इसका शिलान्यास कर चुकी हैं।

आज राजस्थान आएंगे पीएम मोदी

आज राजस्थान आएंगे पीएम मोदी

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि शिलानय्सा होने के बाद दोबारा किसी विवाद से बचने के लिए भाजपा ने शिलान्यास की जगह ‘कार्य शुभारंभ' नाम का इस्तेमाल किया है। एक ही रिफाइनरी को दोबारा बेचने पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।

तीन दिनों से बाड़मेर में हैं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

तीन दिनों से बाड़मेर में हैं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा का कहना है कि सोनिया गांधी द्वारा इस रिफाइनरी का उद्घाटन होने के बाद भी कई काम नहीं हुआ। साथ ही भाजपा ने इसे जनता के हित में बताया है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पिछले तीन दिनों से बाड़मेर में हैं। रिफाइनरी के बारे में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री का कहा कि इस पर करीब साढ़े 43 हजार करोड़ रुपए की लागत लगेगी, इस रिफाइनरी का काम चार साल में पूरा हो जाएगा। इस रिफाइनरी का काम एचपीसीएल और राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम होगा।

यूनुस खान कार्य शुभारंभ की तैयारियों में लगे हुए

यूनुस खान कार्य शुभारंभ की तैयारियों में लगे हुए

राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान कार्य शुभारंभ की तैयारियों में लगे हुए हैं। हाल ही में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी रिफाइनरी क्षेत्र का दौरा किया था और पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया था।

बढ़ा दी गई है सुरक्षा

बढ़ा दी गई है सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे से पहले इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी है। पीएम मोदी के दौरे से पहले राजस्थान के पश्चिमी इलाके को सील कर दिया गया है। पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

जानीं-मानी सिंगर का 46 साल की उम्र में निधन, लंदन के एक होटल में मिला शवजानीं-मानी सिंगर का 46 साल की उम्र में निधन, लंदन के एक होटल में मिला शव

Comments
English summary
PM Narendra Modi to inaugurate project commencement of Barmer refinery today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X