क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोंगेवाला: बिना नाम लिए चीन पर पीएम मोदी का हमला- दुनिया विस्तारवाद से परेशान, भारत बना प्रखर आवाज

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पूरे देश में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच शनिवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे। वे वहां पर भारतीय सेना और बीएसएफ के जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मना रहे हैं। उनके साथ सीडीएस बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवाणे और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना भी मौजूद हैं। पिछले साल 27 अक्टूबर को भी पीएम ने जम्मू-कश्मीर के राजोरी में जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था।

Recommended Video

PM Modi ने Jaisalmer के Longewala Post से China और Pakistan को दिया कड़ा संदेश | वनइंडिया हिंदी
modi

जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहूंगा। मैं आज आपके बीच हर भारतीय का अभिवादन लेकर आया हूं। आप हमेशा बर्फ से ढके पहाड़ों और रेगिस्तान में देश की रक्षा करते हैं, मेरी दिवाली तभी पूरी होती है जब आपके बीच आता हूं। पीएम ने कहा कि जब मैं आपके चेहरों पर खुशी देखता हूं, तो मेरी खुशी दोगुनी हो जाती है। पीएम ने कहा कि देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, उस पोस्ट का नाम लोंगेवाला पोस्ट है। इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है जो आज भी हर भारतीय के दिल को ​जोश से भर देती है।

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए चीन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया विस्तारवाद से परेशान है। विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है। इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है। पीएम ने आगे कहा कि जब भी जरूरत पड़ी है भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उसके पास ताकत भी है और सही जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी है। आज भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है, आज दुनिया ये समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 130 करोड़ भारतीय आपके साथ खड़े हैं। हर भारतीय को हमारे सैनिकों की ताकत और वीरता पर गर्व है। उन्हें आपकी अजेयता पर गर्व है। दुनिया की कोई भी ताकत हमारे बहादुर सैनिकों को हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करने से नहीं रोक सकती है। पीएम के मुताबिक भारत अपनी रक्षा क्षमता बढ़ाने और अपने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए तेजी से काम कर रहा है। हमने स्वदेशी हथियार कारखाने पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है। साथ ही मैं आज देश के नौजवानों से देश की सेनाओं के लिए निर्माण करने का आह्वान करता हूं। हाल के दिनों में अनेक स्टार्ट-अप्स सेनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए आगे आए हैं। डिफेंस सेक्टर में नौजवानों के नए स्टार्ट-अप्स देश को आत्मनिर्भरता के मामले में और तेजी से आगे ले जाएंगे।

यहीं हुआ था 1971 का युद्ध

लोंगेवाला सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण पोस्ट है, जहां पर 1971 में लड़ाई हुई थी। जिसमें भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को बुरी तरह से मात दी थी। आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फ्रंटलाइन पर बीएसएफ जवान और सेकेंड लाइन पर सेना के जवान तैनात रहते हैं। पीएम मोदी दोनों के साथ त्योहार मना रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीमा के आसपास वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

वीडियो संदेश में कही ये बात
वहीं एक वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि साथियों हमें उन जांबाज साथियों को भी याद रखना है, जो त्योहारों के बीच हमारी सुरक्षा के लिए सीमा पर खड़े हैं। हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को जवानों के लिए एक दिया जलाना है। जवानों के लिए पीएम ने कहा कि आप भले ही सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ है। उन्होंने सैनिकों के परिवारों को भी नमन कि जिन्होंने इतना बड़ा त्याग किया है।

Comments
English summary
PM Narendra Modi Diwali celebratetion Longewala Jaisalmer of Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X