क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने कहा- आधी रात से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद, आएंगे 2000 के नोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए गए।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र को संबोधित किया। राष्‍ट्र के नाम संबोधन से पहले वो राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यह घोषणाएं की।

narendra modi
  • कुछ ऐसी होगी पांच सौ की नई नोट---
  • कल और परसों एटीएम बंद रहेंगे।
  • कुछ ऐसी होगी 2,000 के नोट---
  • 2000 रुपए के नए नोट के प्रस्ताव स्वीकार किया गया।
  • कल बैंक बंद रहेंगे।
  • एक दिन में सिर्फ 2000 निकाल पाएंगे।
  • डिजिटल कारोबार में कोई रुकावट नहीं आएगी।
  • 11 नवंबर तक रेलवे, सरकारी बस और हवाई अड्डों पर चलाए जा सकते हैं।
  • 9-10 नवंबर से ATM से पैसा निकालने की सीमा तय होगी।
  • सरकारी अस्पतालों में नोट स्वीकार किए जाएंगे।
  • अगर 30 दिसंबर तक नोट नहीं बदल सकेंगे तो 31 मार्च 2017 तक किसी रिजर्व बैंक में एक डिक्लरेशन जमा कर बदल सकते हैं।
  • 25 नवंबर से राशि 4,000 से बढ़ाई जाएगी।
  • 10 से 24 नवंबर तक केवल 4,000 रुपए तक के नोट बदले जा सकेंगे।
  • ये पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसबंर 2016 तक अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा करा सकते हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि आज रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 रुपए के नोट सिर्फ कागज होंगे।
  • भ्रष्टाचार से मंहगाई को नुकसान।
  • आतंकवाद और कालाधन पर निर्णायक लड़ाई हो।
  • कड़े कानूनों की मदद से काले धन के चोर दरवाजे को बंद किया।
  • सवा लाख करोड़ रुपए बाहर से आया।
  • आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत।
  • भ्रष्टाचार, कालाधन और जाली नोट नासूर हैं। ये सभी विकास में पीछे ढकेलते हैं।
  • उन्होंने कहा कि सीमा पार हमारे दुश्मन बैठे हैं।
  • करप्शन की ग्लोबल रैंकिंग में भारत ने सुधार किया है।
  • गरीबी मिटाने में भ्रष्टाचार, कालाधन बाधा।
  • भ्रष्टाचार, कालाधन देश की बीमारी।
  • हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है।
  • मोदी कहा कि IMF और वर्ल्ड बैंक ने हमारी कोशिश को सराहा है।
  • पीएम ने कहा कि बीते ढाई साल में देशवासियों के सहयोग से भारत विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है।
  • पीएम ने कहा कि हमारा मूल मंत्र है सबका साथ-सबका विकास।
  • उन्होंने कहा कि जब आपने (जनता) हमें मई 2014 में सत्ता सौंपी थी तो उस समय लोग कह रहे थे कि BRICS का I लुढ़क रहा है।
  • पीएम मोदी ने संबोधन की शुरूआत में कहा कि देश के कुछ गंभीर विषय पर बात करना चाह रहा हूं।
Comments
English summary
PM Narendra Modi to address the nation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X