क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात को पीएम मोदी की सौगात, मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का किया लोकार्पण, कई योजनाओं का शिलान्यास

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 4 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दक्षिणी गुजरात की जनता को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वलसाड जिले में श्रीमद राजचंद्र मिशन, धर्मपुर की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सभी परियोजना की लागत करीब 200 करोड़ रुपए है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश अपनी उन संतानों को याद कर रहा है, जिन्होंने भारत को गुलामी से बाहर निकालने के लिए प्रयास किए। श्रीमद् राजचंद्र जी ऐसे ही संत थे, जिनका एक विराट योगदान इस देश के इतिहास में है।

Shrimad Rajchandra Mission project

पीएम मोदी ने श्रीमद राजचंद्र मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण। श्रीमद राजचंद्र अस्पताल 250 बिस्तरों वाला मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल है, जो अत्याधुनिक मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ खासतौर से दक्षिणी गुजरात क्षेत्र के लोगों को वर्ल्ड क्लास मेडिकल सुविधाएं प्रदान करेगा। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने श्रीमद् राजचंद्र पशु अस्पताल की आधारशिला भी रखी। करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से 150 बिस्तरों वाला अस्पताल बनेगा। यह टॉप क्लास फैसिलिटी और पशु चिकित्सकों और सहायक कर्मचारियों की एक समर्पित टीम से लैस होगा।

पीएम मोदी ने इस मौके पर महिलाओं के लिए श्रीमद् राजचंद्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की आधारशिला रखी। इसे 40 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा। इसमें मनोरंजन के लिए सुविधाएं, आत्म-विकास सेशन के लिए क्लास और विश्राम एरिया होंगे। यह 700 से अधिक आदिवासी महिलाओं को रोजगार देगा और बाद में हजारों अन्य लोगों को आजीविका प्रदान करेगा।

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने भारत की फिर से की प्रशंसा, कहा- PM मोदी ने हमें दी नई जिंदगीश्रीलंका के राष्ट्रपति ने भारत की फिर से की प्रशंसा, कहा- PM मोदी ने हमें दी नई जिंदगी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण हुआ है तो पशुओं के अस्पताल का शिलान्यास हुआ है। महिलाओं के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंसी का निर्माण कार्य भी आज से शुरू हुआ है। इससे गुजरात के ग्रामीणों, गरीबों, हमारी माता और बहनों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आज भारत स्वास्थ्य की जिस नीति पर चल रहा है उसमें हमारे आसपास के हर जीव के आरोग्य की चिंता है। भारत मनुष्य-मात्र की रक्षा करने वाले टीकों के साथ ही पशुओं के लिए भी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चला रहा है।

English summary
pm modi shrimad rajchandra missions projects in Valsad Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X