क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2017: पढ़िए, पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की मुख्य बातें

पीएम मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथन में भाग लेने आए युवाओं का उत्साहवर्द्धन किया और इन्नोवेशन व जनभागीदारी के जरिए देश की समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2017 में भाग ले रहे युवाओं से संवाद किया। उन्होंने हैकाथन के बारे में बोलते हुए कहा कि यह अपने आप में अनूठा प्रयोग है। कहा कि भारत युवाओं का देश है और ये युवा उर्जा से भरे हैं जिनका फल मिलेगा। इससे देश को फायदा होगा।

<strong>Read Also: जब ओबामा ने पीएम मोदी से पूछा नौ दिनों तक उपवास के बाद भी इतनी एनर्जी कैसे मिलती है</strong>Read Also: जब ओबामा ने पीएम मोदी से पूछा नौ दिनों तक उपवास के बाद भी इतनी एनर्जी कैसे मिलती है

पीएम ने प्रतिभागियों पर गर्व जताया

पीएम ने प्रतिभागियों पर गर्व जताया

पीएम ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में भाग लेनेवालों पर उनको गर्व है जो यहां इन्नोवेशन और क्रिएटिविटी को दिखाने आए हैं। यह प्रशंसनीय है। उन्होंने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप पिछले 15 सालों से लगातार काम कर रहे हैं लेकिन थके नहीं हैं।

'तकनीक से देश की समस्याओं का समाधान'

'तकनीक से देश की समस्याओं का समाधान'

प्रधानमंत्री ने ज्यादा से ज्यादा आविष्कार के लिए तकनीक के इस्तेमाल की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि हम ऐसे युग में जी रहे हैं जिसे तकनीक चला रही है। युवाओं को एड्रेस करते हुए पीएम ने कहा कि उनको देश की कई समस्याओं के समाधान खोजने हैं। यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन यह अवसर भी है।

'जनभागीदारी से मिलेंगे समाधान'

'जनभागीदारी से मिलेंगे समाधान'

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार सारी समस्याओं को हल नहीं कर सकती है, लोगों की भागीदारी बेहद अहम है। लोकतंत्र के मूल सार में जन-भागीदारी है। इसी के जरिए हम अपनी सारी समस्याओं का समाधान करने में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि खोज के दौरान असफलताएं मिलती हैं लेकिन उसकी वजह से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।

स्मार्ट इंडिया हैकाथन का ग्रांड फिनाले

स्मार्ट इंडिया हैकाथन का ग्रांड फिनाले

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए देश में दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2017 का आयोजन किया गया है। देशभर में स्थित 26 अलग-अलग लोकेशनों से 10,000 प्रोग्रामर्स 36 घंटे तक चलनेवाले ग्रांड फिनाले में हिस्सा ले रहे हैं। यह ग्रांड फिनाले 1 अप्रैल की सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और यह 2 अप्रैल की शाम में 8 बजे तक चलेगा।

क्या है स्मार्ट इंडिया हैकाथन?

क्या है स्मार्ट इंडिया हैकाथन?

सामाजिक समस्याओं के समाधान खोजने के लिए सरकार ने स्मार्ट इंडिया हैकाथन का आयोजन किया है। इसके तहत सरकार ने कुल 598 समस्याओं की पहचान की है। स्मार्ट इंडिया हैकाथन में भाग लेने वाले प्रतियोगी इन समस्याओं के समाधान के लिए तकनीकी युक्ति को प्रस्तुत करेंगे।

<strong>Read Also: बोले रामचंद्र गुहा- नेहरू और इंदिरा के बाद तीसरे सबसे सफल पीएम हैं नरेंद्र मोदी</strong>Read Also: बोले रामचंद्र गुहा- नेहरू और इंदिरा के बाद तीसरे सबसे सफल पीएम हैं नरेंद्र मोदी

Comments
English summary
PM Modi interacted with youngsters at Smart India Hackathon 2017.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X