क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी ने बॉलीवुड हस्तियों से की मुलाकात तो साउथ के सुपरस्टार की पत्नी ने पूछा....सिर्फ हिंदी ही क्यों ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली- शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में हिंदी फिल्म उद्योग की बड़ी हस्तियों से मुलाकात की थी। इसी मुलाकात पर साउथ के फिल्मों के एक सुपर स्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से सवाल पूछ लिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि इस मुलाकात को सिर्फ हिंदी के कलाकारों तक ही सीमित रखा गया है, जिससे हमें दुख पहुंचा है। खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सिर्फ एक हस्ती मौजूद ही थे। इसी पर उपासना ने पीएम मोदी से कहा है कि उनके प्रधानमंत्री होने पर उन्हें बहुत गर्व है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि गैर-हिंदी भाषियों को उपेक्षित कर दिया गया है।

दक्षिण भारतीय कलाकारों की उपेक्षा का आरोप

दक्षिण भारतीय कलाकारों की उपेक्षा का आरोप

साउथ के फिल्मों के सुपर स्टार माने जाने वाले राम चरण की पत्नी उपासना शनिवार को पीएम मोदी और बॉलीवुड कलाकारों के मुलाकात की तस्वीरें देखकर काफी आहत हुई हैं। उन्हें लग रहा है कि पीएम मोदी से मुलाकात करने का अवसर साउथ के कलाकारों को इसलिए नहीं मिला है, क्योंकि वे हिंदी फिल्मों में काम नहीं करते। इस मुलाकात की जानकारी देने वाले पीएम मोदी के ट्वीट में लिखा गया था कि फिल्म जगत के दिग्गजों और कल्चरल आइकन्स के साथ बातचीत हुई जो काफी लाभकारी रहा। इसी पर उपासना ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है कि बड़ी संख्या में बॉलीवुड के सितारों को मौका मिला और हिंदी फिल्म जगत की महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व मिला, लेकिन साउथ फिल्म इंस्ट्री का कोई चेहरा या ऐक्टर वहां क्यों मौजूद नहीं था।

पीएम मोदी ने खुद शेयर की थी तस्वीर

पीएम मोदी ने खुद शेयर की थी तस्वीर

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए बॉलीवुड की तमाम जानी-मानी हस्तियां पहुंची थीं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों की इस लिस्ट में शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, सोनम कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, इम्तियाज अली, एकता कपूर, अनुराग बासु और बोनी कपूर जैसे कलाकार और फिल्मकार शामिल थे। इस मुलाकात का मकसद महारात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर फोकस करते बुए फिल्में और टेलीविजन शो बनाने के लिए इस उद्योग से जुड़े लोगों को प्रेरित करना था। दरअसल, सरकार इसके जरिए महात्मा गांधी और उनके विचारों को और लोकप्रिय बनाना चाहती है। बाद में प्रधानमंत्री ने खुद इन स्टार्स के साथ खींची गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। उपासना को इसी से धक्का लगा है कि ऐसा मौका सिर्फ हिंदी फिल्मों के कलाकारों को ही क्यों मिला है, दक्षिण भारतीय कलाकारों को नजरअंदाज क्यों कर दिया गया।

उपासना की पोस्ट पर फिदा हुए उनके फैंस

उपासना की पोस्ट पर फिदा हुए उनके फैंस

उपासना ने जैसे ही ये मैसेज सोशल मीडिया पर डाला उनके समर्थन में उनके फैंस कूद पड़े। उन्होंने अपनी बात रखने के लिए उनकी काफी सराहना की और कुछ ने लिखा कि किसी को तो बोलना ही था और आपने वह कर दिया। बताया जा रहा है कि पीएम के साथ इवेंट में सिर्फ तेलुगू फिल्मों के सेलिब्रिटी और फिल्मकार दिल राजू ही वहां पर मौजूद थे।

अपनी भावना को उपासना ने पीएम तक पहुंचाया

उपासना ने पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए अपनी भावना कुछ तरह से जाहिर की है। उन्होंने लिखा है, 'डियरेस्ट नरेंद्र मोदी जी। भारत के दक्षिण में हम लोग आपकी प्रशंसा करते हैं और आपके प्रधानमंत्री होने पर गर्व महसूस करते हैं। बहुत ही सम्मान के साथ हम लोग यह कहना चाहते हैं कि दिग्गज शख्सियतों और सांस्कृतिक प्रतीकों को सिर्फ हिंदी कलाकारों तक सीमित रखा गया था और दक्षिण के फिल्म उद्योग को नजरअंदाज किया गया। मैं अपनी यह भावना बड़े ही दर्द और इस उम्मीद के साथ रख रही हूं कि इसे सही भाव के साथ स्वीकार किया जाएगा। '

इसे भी पढ़ें- तुर्की ने कश्मीर मुद्दे पर दिया पाकिस्तान का साथ, पीएम मोदी ने रद्द की अपनी यात्राइसे भी पढ़ें- तुर्की ने कश्मीर मुद्दे पर दिया पाकिस्तान का साथ, पीएम मोदी ने रद्द की अपनी यात्रा

Comments
English summary
pm Modi met Bollywood celebrities, the wife of a south's superstar upasana asked… why only hindi?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X